logo

Avneet Kaur Bold: 20 साल की उम्र मे इस हसीना ने दिखाया बेहद बोल्ड अंदाज, काले लिबास मे मखमली हुस्न

Photo Gallery: सोशल मीडिया क्वीन अवनीत कौर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो जाती हैं, लेकिन इस बार जो उन्होने फोटोशूट कराया है उसे देखकर फैंस का अपने आप पर काबू रखना मुश्किल हो गया है।
 
Avneet Kaur Photo Gallery
अनवीत कौर (Avneet Kaur) मात्र 20 साल की एक ऐसी हसीना है जिसने लोगों को अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस का दीवाना बना रखा है। एक बार फिर उन्होने ब्लैक पारदर्शी ड्रेस मे अपनी बोल्ड अदाएं दिखाई है, जिसे देखकर लोग उन्हे देखते ही रह जाते है।

Avneet Kaur

 

ऑफ शोल्डर पारदर्शी ड्रेस मे उन्होने अपनी अदाएं दिखाकर लोगों को अपना दीवाना बना लिया है, पारदर्शी काली ड्रेस मे उनका मखमली हुस्न चमक रहा है।

Avneet Kaur Photos

 

अवनीत कौर को अगर टीवी इंडस्ट्री की बोल्ड और खूबसूरत हसीना कहा जाये तो ये गलत नहीं होगा। उनका इन्स्टाग्राम अकाउंट इस बात की गवाही देता है। अवनीत काफी स्टाईलिश है और उन्हे विदेशी कपड़े पहनना काफी पसंद है।

Avneet

अन्य हिन्दी की ताजा खबरें- Boldest Look: दिशा पाटनी है हद से ज्यादा बोल्ड, कभी डीपनेक तो कभी ब्रालेस मे दिखाया बोल्ड लुक

इसी वजह से अवनीत सोशल मीडिया पर छाई रहती है। आप ये जानकार हैरान हो जाएँगे की मात्र 10 साल की उम्र मे इंडस्ट्री मे कदम रखने वाली अवनीत कौर के 32 मिलियन से ज्यादा फोलोवर्स है।

Avneet Kaur Bold Photos

अन्य हिन्दी की ताजा खबरें- Ranveer Singh Fashion: जब कैमरे के सामने अटपटे कपड़े पहन कर आए रणवीर सिंह, लोगों ने पकड़ लिया अपना सिर

20 साल की उम्र मे ही अवनीत ने अच्छा खासा नाम कमा लिया है। कई पोपुलर शो मे नजर आने के बाद अब वो हिन्दी सिनेमा के पोपुलर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ टीकु वेड्स शेरु मे नजर आने वाली है।

Avneet Kaur Hot


click here to join our whatsapp group