logo

गलत जगह गाड़ी को पार्क करना पड़ा भारी, स्कूटी के साथ शख्स का भी हुआ ये हाल

The car had to be parked in the wrong place, this condition happened to the person along with the scooty
 
गलत जगह गाड़ी को पार्क करना पड़ा भारी, स्कूटी के साथ शख्स का भी हुआ ये हाल 

OMG Video: सोशल मीडिया की दुनिया में आपको हर पल एक से एक मजेदार चीजें देखने को मिल जाती है। इनमें कुछ मामले हंसाने वाले होते हैं, तो कुछ को देखकर हैरानी होती है।

 

वहीं, कुछ को देखकर तो लोगों जोरदार झटका लगता है और अपनी आंखों पर यकीन तक करना मुश्किल हो जाता है। एक ऐसा ही वीडियो (Funny Video) इन दिनों लोगों के बीच छाया हुआ है, जिसमें एक शख्स अपनी स्कूटी के साथ हवा में लटका हुआ है।

 

लोग इस वीडियो (Trending Video) को देखकर हैरान भी हैं और जमकर ठहाके भी लगा रहे हैं। इतना ही नहीं वीडियो (Viral Video) पर यूजर्स जमकर चटकारे भी ले रहे हैं।

Also Read This News- Urvashi Rautela Video: ब्लैक एंड व्हाइट लुक मे उर्वशी ने ढाया Instagram पर कहर, वीडियो देखकर फैंस बोले- इसपर चेस खेल लो

बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो महाराष्ट्र के नागपुर स्थित सदर बाजार में मौजूद अंजुमन कॉम्प्लेक्स का है। यहां एक शख्स नो पार्किंग में स्कूटर को पार्क कर देता है। जिसके बाद MCD उसकी गाड़ी को उठाने लगते हैं।

लेकिन, शख्स इसके लिए तैयार नहीं था और अपनी गाड़ी पर जा बैठता है। हैरानी की बात ये है कि शख्स और उसकी गाड़ी को साथ में उठा लिया जाता है। जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं किस तरह दोनों हवा में लटके हैं।

हालांकि, शख्स उसे और उसकी स्कूटी को नीचे जमीन पर रखने के लिए कहता है। शख्स किसी भी हालत में स्कूटी को ना ले जाने की जिद पर अड़ा रहा। इस दौरान वहां काफी संख्या में भीड़ लग गई और इस नजारे को देखकर लोग दंग रह गए। देखें वीडियो...

 


वीडियो देख लगाएंगे ठहाके

वीडियो देखकर आपको भी जरूर हंसी आ रही होगी। सोच रहे होंगे शख्स ने तो हद कर दी। अब इस मामले को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को '@humnagpurkar' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। वीडियो को अब तक 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। जबकि, 83 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किए हैं। वहीं, वीडियो पर चटकारे लेते हुए लोग कमेंट कर रहे हैं। किसी का कहना है कि ऐसा लग रहा है जैसे फिल्म की शूटिंग चल रही है। किसी का कहना है कि यह कानूनी ठीक नहीं है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now