logo

शादी करने के लिए जेल से आया दूल्हा, फिर पुलिस ने किया ऐसा हाल

The groom came from jail to get married, then the police did such a situation
 
शादी करने के लिए जेल से आया दूल्हा, फिर पुलिस ने किया ऐसा हाल 

Haryana Update. Bride Groom Video: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक अनोखी शादी हुई, जहां पर लड़का 4 घंटे की पेरोल पर जेल से छूट कर आता है और अपनी मंगेतर से शादी कर फिर जेल की सलाखों के पीछे पहुंच जाता है. बड़ी बात तो ये जिस लड़की के साथ 7 फेरे लिए, लड़का उसी के साथ रेप करने के आरोप में जेल गया है.

 

पीलीभीत शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाली 24 वर्षीय लड़की का विवाह शाहजहांपुर जिले के रहने वाले अमित कुमार के साथ तय हुआ था. दहेज को लेकर अमित कुमार ने सोनम से शादी से इनकार कर दिया. शादी से पहले की सभी रस्म भी हो चुकी थी और शादी की डेट भी तय हो चुकी थी.

 

शादी करने के लिए जेल से आया दूल्हा, फिर पुलिस ने किया ऐसा हाल 

सोनम की शादी टूटने से उसके घर में पहाड़ टूट पड़ा, फिर सोनम ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर अमित के खिलाफ धोखाधड़ी और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया, जिसके अमित को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया.

Also Read This News- दो किफायती Electric Bike लॉन्च, कीमत आपके बजट में

जेल से शादी करने के लिए आया दूल्हा

लड़के के जेल जाते ही लड़कों वालों की हेकड़ी निकल गई. लड़के के जेल जाने के बाद लड़के के घर वालों ने समझौते की बात की, जिस पर लड़की पक्ष ने शादी करने को कहा और बीती 23 अगस्त को शादी कराने की बात तय हुई.

इस पर दोनों ने कोर्ट में जाकर अपना हलफनामा दाखिल किया कि वह आपस में शादी करना चाहते हैं, जिस पर कोर्ट ने लड़के को 4 घंटे की पैरोल दी और कहा कि वह शादी कर कर अपना प्रूफ कोर्ट में दाखिल करे, जिसके बाद कोर्ट मुकदमे पर अपना फैसला लेगी. फिलहाल संगीनों के साए में शादी सम्पन्न हुई. घराती-बराती की जगह थाने की पुलिस मौजूद रही.

ALso Read This News- Photos desk:देखिऐ Cappadocia में घूमने पहुंची ये भारतीय एक्ट्रेस

हवन कुंड के चारों तरफ पुलिस का घेरा था और जेल का वज्र वाहन भी मंडप के पास मौजूद था. शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद दूल्हा जेल चला गया और दुल्हन रोती हुई दूल्हे के घर चली गई. शादी चर्चा का विषय बन गया है. 


click here to join our whatsapp group