logo

ईको कार के सायलेंसर हो रहे थे चोरी, वजह जानकार उड़ जाएंगे होश

The silencers of the Eco car were being stolen, the reason would be blown away by the people
 
ईको कार के सायलेंसर हो रहे थे चोरी, वजह जानकार उड़ जाएंगे होश 

Haryana Update. छत्‍तीसगढ़ के कोर‍िया जिले में अनोखी चोरी के मामले में पुल‍िस ने चोरों को पकड़ा तो उन्‍होंने सनसनीखेज खुलासा क‍िया. ईको कार सायलेंसर खरीदने के मामले में 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार क‍िया है.

 

 

आरोपियों के पास से 10 किलो इको साइलेंसर गाड़ी की डस्ट जिसकी कीमत 1 लाख 50 हजार बताई जा रही है, बरामद की है.

Also Read This News- शादी के 25 साल बाद पत्नी की मौत, पति ने शव के साथ जो किया उसे देख पुलिस भी हैरान

साइलेंसर चोरी की हो रही थी घटनाएं
आपको बता दें कि जिले में कुछ महीने से मारूती इको कार के साइलेंसर चोरी की घटना लगातार बढ़ रही थी जिसे पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल द्वारा लगातार कार्ययोजना तैयार कर सभी थाना प्रभरियों को निर्देशित किया गया था.

एक ही रात में चार साइलेंसर हुए थे चोरी
इसी कड़ी में थाना मनेन्द्रगढ़ में एक ही रात में चार इको कार के साइलेंसर चोरी करने की सूचना प्राप्त हुई. पुलिस अधीक्षक कोरिया की कार्ययोजना अनुसार तुरन्त ही मनेन्द्रगढ़ टीम द्वारा 5 आरोपी को गिरफ्तार कर न्‍यायालय की रिमाण्ड मे भेजा गया.

तीन लोगों को क‍िया अरेस्‍ट
पूछताछ के दौरान आरोपी प्रकाश मसीह ने नवाबउद्दीन को अम्बिकापुर से रायगढ़ जाने वाली बस में चोरी किये गये साईलेंसर को पार्सल बनाकर रायगढ़ भेजना बताया.

ईको कार के सायलेंसर हो रहे थे चोरी, वजह जानकार उड़ जाएंगे होश 

तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा एक संयुक्त टीम गठित कर उस व्यक्ति को टारगेट किया गया. चूंकि यह व्यक्ति स्वयं सामने नहीं आता था, इसल‍िए टेक्‍नि‍कल एनॉल‍िस‍िस के आधार पर टीम द्वारा रायगढ़ में दब‍िश दी गई. वहां 3 व्यक्तियों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की गई.

Also Read This News- दो युवकों के साथ मिलकर ऐसा गंदा काम करती थी महिला, जानकर उड़ जाएंगे होश

पूछताछ में बताया साइलेंसर चोरी का कारण
पूछताछ के दौरान नवाबउद्दीन ने बताया कि वह लगभग एक साल से अपने साथी शाहरूख और इंतजार के साथ रायगढ़ में विभिन्न स्थानों पर रहकर कोरियर के ही माध्यम से ईको गाड़ी का साईलेंसर खरीदते थे और उसे तोड़ कर मेरठ और साइलेंसर के लोहे को रायगढ़ के एक कबाडी को बेचते थे.

साइलेंसर की डस्ट काफी महंगी ब‍िकती है. उसे मेरठ में एक व्यक्ति को 15 हजार रुपये किलो की दर से बेचते थे. अपराधियों द्वारा अपराध सबूत पाये जाने से तीनों आरोपियोंं को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया. बचे हुए आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा.

eeco car 7 seater cng price
eeco car price
eeco car 7 seater cng price 2022
eeco car 7 seater price
eco car prices 2022
eeco car 5 seater cng price
eeco car price on road
eeco car price cng
eco car wash
eco car prices 2021
eco car image
acko car insurance
eco car rental
eeco car mileage
eco car cafe
eco car meaning
eeco car 2021 price ahmedabad
mint eco car wash
ford eco car
what does eco car mean
ecosport car
echocardiogram
eco carpet cleaning
economy car rental
economy rent a car
eco mode in car
eco sport car price
economy car
economy car rental orlando
ecotricity car charging
ecoya car diffuser
eco rent a car


click here to join our whatsapp group