logo

सड़क किनारे कार में ये काम कर रहे थे युवक-युवती, ऐसी हालत में नजर आया कपल

ब्राजीलः Couple Have Sex in Car  यहां से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बदमाशों ने कार में रोमांस कर रहे युवक -युवती के साथ शर्मनाक हरकत की है.

 
सड़क किनारे कार में ये काम कर रहे थे युवक-युवती, ऐसी हालत में नजर आया कपल

Haryana Update. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फूटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के साथ-साथ कपल के खिलाफ भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस का कहना है कि कपल को जुर्माना के साथ कड़ी सजा भी काटनी पड़ सकती है. 

 

ALso Read This News- Gratuity Payment: सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद मिलेगी प्राइवेट टीचर्स को ग्रेच्युटी

 


Couple Have Sex in Car: मिली जानकारी के अनुसार युवक-युवती सुनसान इलाके में कार पार्क करके रोमांस कर रहे थे. इसी दौरान कुछ बदमाश वहां आ धमके. इसके बाद बदमाशों ने कपल का पर्स छीन लिया. इतना ही नहीं उन्हांंने कपल का कपड़ा भी छीन लिया और कार भी लेकर फरार हो गए. युवक-युवती को रोड पर ही न्यूड हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गए.

सड़क किनारे कार में ये काम कर रहे थे युवक-युवती, ऐसी हालत में नजर आया कपल

Also Read This News- इस डिवाइस के कहीं भी बनाएं 40 से 250 इंच तक का TV, जानिए कीमत


बताया गया कि घटना 17 अगस्त को रात करीब साढ़े 9 बजे घटी थी. कार एक सुनसान पार्किंग में खड़ी थी. अंदर एक कपल मौजूद था. तभी चोरों का ग्रुप उनपर अटैक कर देता है. एक शख्स जबरन कार का गेट खोलता है, जबकि दूसरा कपल का सामान छीनने लगता है. कपल जब इसका विरोध करते हैं तो वो उन्हें धमकाने लगते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now