logo

Dipika Kakar Video: ननद को विदा करने की तैयारियों में जुटी ये मशहूर एक्ट्रेस, वीडियो आया सामने

Dipika Kakar Video: This famous actress is preparing to leave her sister-in-law, the video surfaced
 
Dipika Kakar Video: ननद को विदा करने की तैयारियों में जुटी ये मशहूर एक्ट्रेस, वीडियो आया सामने

Harayna Update.Dipika Kakar Vlog: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भले ही इन दिनों छोटे पर्दे से दूर हों, लेकिन अपने फैंस की नजरों से वह कभी दूर नहीं होतीं. इन दिनों वह अपनी ननद सबा इब्राहिम की शादी की तैयारियों में लगी हुई हैं. हाल ही में, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के जरिए इसकी झलकियां साझा की हैं.  

 

 

दीपिका कक्कड़ ने शेयर की तस्वीरें 

दीपिका कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह अपनी ननद सबा की शादी के लिए शॉपिंग करती हुई दिखाई दे रही हैं.

Also Read This NEws- Urfi Javed: के इस लुक को देख हैरान हुए फैंस

पहली तस्वीर में वह एक रॉ फैब्रिक शॉप पर नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरी फोटो में वह कुछ रॉ ड्रेस मैटेरियल के साथ दिख रही हैं. फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है, ''हम शांत नहीं रह सकते. सबा की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.''


शोएब ने कही ये बात

जानकारी के लिए बता दें कि सबा की नवंबर 2022 में शादी होने वाली है. सबा के भाई और एक्टर शोएब इब्राहिम भी अपनी बहन की शादी को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. उन्होंने 'ईटाइम्स' के साथ हुए अपने पुराने इंटरव्यू में कहा था कि उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ और वह सभी जिम्मेदारियों का ख्याल रखेंगे.

शोएब ने कहा था, ''शादी की तैयारी शुरू होनी बाकी है. मैंने अपने निर्देशक को कहा है कि मुझे अपनी बहन की शादी के लिए कम से कम नवंबर में एक सप्ताह की छुट्टी की जरूरत होगी. एक अभिनेता के रूप में यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपना 100 प्रतिशत दूं और टेलीविजन में हमारे पास एपिसोड का बैंक होना चाहिए. इसलिए मुझे पता है कि मुझे अपनी कमिटमेंट्स को पूरा करने की जरूरत है.''

Also Read This News- Sapna Choudhary: गिरफ्तारी की ख़बरों के बीच सपना चौधरी ने कही ये बड़ी बात

इन सीरियल में आ रहे हैं नजर 


दरअसल, शोएब इन दिनों 'स्टार भारत' के नए टीवी शो 'अजूनी' में 'राजवीर' के किरदार में नजर आ रहे हैं. ऐसे में शो की शूटिंग और बहन की शादी के लिए उन्हें अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में तालमेल बिठाना पड़ेगा. खैर, उनकी अनुपस्थिति में दीपिका एक भाभी होने का फर्ज बखूबी निभा रही हैं और उन्होंने शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं. 

dipika kakar
dipika kakar first husband
dipika kakar age
dipika kakar instagram
dipika kakar shoaib ibrahim
dipika kakar husband
dipika kakar parents
dipika kakar net worth
dipika kakar biography
dipika kakar sister
dipika kakar pregnant
why deepika kakkar got divorce


click here to join our whatsapp group