logo

7वीं में पढ़ने वाली ये छात्रा देंगी 10वीं बोर्ड एग्जाम, जानें मामला

This student studying in 7th will give 10th board exam, know the matter
 
7वीं में पढ़ने वाली ये छात्रा देंगी 10वीं बोर्ड एग्जाम, जानें मामला

Haryana Updeate. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने वाली 7वीं क्लास की स्टूडेंट नरगिस खान को 10वीं के बोर्ड एग्जाम में बैठने की इजाजत मिल गई है. 2023 में 10वीं बोर्ड एग्जाम में एक परीक्षार्थी के रूप में शामिल होने के लिए नरगिस को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने विशेष अनुमति प्रदान की है.

 

 

इस फैसले के बाद से ही नरगिस सहित परिवारजनों में खुशी की लहर है. दरअसल, बालोद जिले के घुमका गांव की रहने वाली 12 साल की नरगिस खान ने 10वीं बोर्ड एग्जाम देने की इच्छा जताते हुए शिक्षा विभाग से अनुमति मांगी थी.

ALso Read This News- MEESHO ने भारत में बंद किया ग्रोसरी बिजनेस, कर्मचारियों को भी निकाला नौकरी से

इसके बाद नरगिस का आईक्यू लेवल टेस्ट हुआ था. इस टेस्ट में वह सफलतापूर्वक पास हुईं और फिर 7वीं की छात्रा नरगिस खान को 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने अनुमति प्रदान की गई है.

हाल ही में नरगिस ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करने के लिए इजाजत मांगी थी. यहां गौर करने वाली बात ये है कि नरगिस शुरू से ही होनहार स्टूडेंट रही हैं. उन्होंने छठवीं क्लास से ही 10वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. नरगिस हर कठिन से कठिन सवालों को चुटकियों में हल कर लेती है.

हर एग्जाम मिलते हैं 99 फीसदी नंबर

नरगिस की प्रतिभा को देखकर उनके पिता फिरोज खान ने उन्हें 10वीं क्लास में एडमिशन दिलाने का विचार किया. इसके बाद उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी के पास 10वीं बोर्ड एग्जाम देने की अनुमति देने के लिए अप्लाई किया था. नरगिस के स्कूल टीचर बताते हैं कि वो हर एग्जाम में 99 फीसदी नंबर लाकर पास करती हैं.

ALso Read this News- NEET: चेकिंग के नाम पर उतरवाए गए थे जिन छात्राओं के इनरवियर, अब फिरसे होगी परीक्षा

वह कठिन से कठिन सवालों के हल वह चुटकियों में करती है और लंबे से लंबा उत्तर भी उन्हें बस दो बार पढ़ते ही याद हो जाता है. स्कूल के टीचर भी मान रहे हैं कि नरगिस में टैलेंट है. वो कहते हैं कि नरगिस काफी होनहार और प्रतिभावान छात्रा है.

कैसे शुरू हुई तैयारी?

नरगिस कहती हैं कि उन्होंने इंटरनेट पर काफी कुछ सर्च किया. जब उन्होंने काफी लोगों के बारे में पढ़ा और देखा तो उन्हें अपनी प्रतिभा का आंकलन हुआ. नरगिस ने कहा कि यंगेस्ट यूपीएससी टॉपर भी हो सकते हैं, तो मैं क्यों नहीं बन सकती. यहीं सोचकर उन्होंने 10वीं बोर्ड एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी.

कैसे मिली एग्जाम देने की इजाजत?

नरगिस द्वारा 10वीं बोर्ड एग्जाम देने के लिए दिए गए आवेदन के बाद डीईओ प्रवास सिंह बघेल ने नरगिस को अकेडमिक सेशन 2022-23 में दसवीं की परीक्षा में शामिल करने के लिए संचालनालय को पत्र लिखा था. बोर्ड एग्जाम में बैठने की अनुमति माध्यमिक शिक्षा मंडल से मिलती है. आवेदन पर विचार करने के लिए एक बोर्ड बैठी और छात्रा का आईक्यू टेस्ट हुआ. इसके बाद ही नरगिस को अनुमति प्रदान की गई. डीईओ ने भी टीचर्स के आंकलन पर माना कि नरगिस खान काफी टैलेंटेड है.

cgbse 12th result 2022 kab aayega
cg12th result 2022
cgpsc barvi result
bobang news result
cgbse 12th result 2022 in hindi
https results nic in
cgbse open 12th result 2022
10th result cgbse


click here to join our whatsapp group