logo

Too Hot To Handle: ऐसे कपड़े पहनकर घर से निकल पड़ीं पूजा बेदी की बेटी, फिर जा हुआ जानकर हो जाएंगे हैरान

Too Hot To Handle: Pooja Bedi's daughter left the house wearing such clothes, then she will be surprised to know that she has gone
 
Too Hot To Handle: ऐसे कपड़े पहनकर घर से निकल पड़ीं पूजा बेदी की बेटी, फिर जा हुआ जानकर हो जाएंगे हैरान 

Haryana Update. Too Hot To Handle: पूजा बेदी (Pooja Bedi) की 24 साल की बेटी अलाया फर्नीचरवाला (Alaya Furniturewala) अपनी एक्टिंग से ज्यादा Bold अंदाज के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम उनकी कई हॉट फोटोज से भरा पड़ा है।

 

वहीं अब Alaya Furniturewala हाल ही में मुंबई में देर रात ऐसे कपड़े पहनकर पैपराजी के कैमरे में स्पॉट हुईं कि कैमरा देखते ही अपनी tube top को ऊपर की तरफ खिसकाने लगीं।

 

tube top को ऊपर खिसकाते हुए एक्ट्रेस जैसे ही कैमरे में कैद हुई तो उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इन तस्वीरों को देखकर आप भी कहेंगे एक्ट्रेस पर बोल्डनेस का खुमार चढ़ गया है।

जींस के साथ पहना tube top

लेटेस्ट तस्वीरों में अलाया डेनिम जींस के साथ व्हाइट कलर का tube top पहने नजर आईं। tube top होने की वजह से एक्ट्रेस का डीपनेक कैमरे में शो हो रहा था जो कि उनके लुक को बोल्ड बना रहा था। इसके साथ ही अलाया हाई हील्स के साथ ओपन हेयर और लाइट मेकअप में दिखीं।

Also Read This News- Salman Rushdie: सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले आरोपी ने नहीं किया गुनाह कबूल

खिसकाने लगीं टॉप
अलाया इस tube top को पहनकर देर रात कैमरे में दिखीं। खास बात है कि अलाया का ये टॉप इतना ज्यादा डीप था था कि एक्ट्रेस पैपराजी का कैमरे देखते ही उसे ऊपर की तरफ खिसकाने लगीं। एक्ट्रेस की टॉप को ऊपर खिसकाते वक्त फोटोज क्लिक हो गईं जो कि अब चर्चा में है।

Too Hot To Handle: ऐसे कपड़े पहनकर घर से निकल पड़ीं पूजा बेदी की बेटी, फिर जा हुआ जानकर हो जाएंगे हैरान 


इस फिल्म से किया था डेब्यू

Alaya Furniturewala ने बॉलीवुड में डेब्यू 'जवानी जानेमन' फिल्म से किया था। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस जल्द ही आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम की कहानी' में नजर आएंगी।

खास बात है कि इस फिल्म की शूटिंग आलिया ने शादी के बाद ही पूरी की। फिलहाल आलिया भट्ट इस वक्त प्रेग्नेंट हैं और अपने इस टाइम को एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस कई बार कैमरे में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now