logo

Kapil Sharma की बुआ ने मिस यूनिवर्स Harnaz Sandhu पर किया केस, ये है वजह

कामेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की आनस्‍क्रीन 'बुआ' रही उपासना सिंह (Upasna Singh) ने मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू (Harnaz Kaur Sandhu) के खिलाफ चंडीगढ़ जिला अदालत में केस दायर किया है।
 
Harnaz Sandhu

चंडीगढ़: कामेडियन कपिल शर्मा की आनस्‍क्रीन 'बुआ' रही उपासना सिंह ने मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू के खिलाफ चंडीगढ़ जिला अदालत में केस दायर किया है। मिस यूनिवर्स हरनाज संधू के खिलाफ उपासन सिंह ने सिविल सूट दायर किया है। उपासना सिंह पंजाबी फिल्‍माें में भी काम करती हैं और पंजाबी फिल्‍में प्रोड्यूस करती हैं। उपासना सिंह ने अपने वकील करण सचदेवा और इरवनीत कौर के माध्यम से कोर्ट में मिस यूनिवर्स के खिलाफ कांट्रैक्ट का उल्लंघन और नुकसान के हर्जाने का दावा करते हुए यह याचिका दायर की है। 

हरनाज कौर पर कांट्रैक्‍ट के उल्‍लंंघन का आरोप 

उपासना सिंह (Upasna Singh) ने आरोप लगाया है कि वह पंजाबी फिल्म (Punjabi Film) 'बाई जी कुटणगे' (Bai Ji Kuttange) की प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर हरनाज संधू (Harnaz Sandu) ने कांट्रैक्ट साइन किया था। लेकिन अब हरनाज ने बात करना ही बंद कर दिया है। वह उनके फोन तक नहीं उठाती और न ही किसी मेल और मैसेज का जवाब दे रही है।

Bai ji kuttange

पंजाबी एक्ट्रेस उपासना सिंह (Upasna Singh) ने कहा कि हरनाज संधू (Harnaz Sandhu) ने साल 2020 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब जीता था। तभी हरनाज ने उपासना सिंह के संतोष एंटरटेनमेंट स्टूडियो एलएलपी के साथ एक आर्टिस्ट एग्रीमेंट साइन किया था। इस कांट्रेक्ट के मुताबिक फिल्म बाई जी कुटणगे में हरनाज को लीड रोल दिया गया था। एग्रीमेंट के तहत हरनाज को फिल्म की प्रमोशन के लिए फिजिकली और वर्चुअली दोनों तरह से शामिल होना था। लेकिन 2021 में मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का खिताब जीतने के बाद हरनाज संधू ने एग्रीमेंट की शर्तों को पूरा नहीं किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now