logo

Urfi Javed latest photoshoot Viral on Internet

Urfi Javad Outfit: उर्फी जावेद अपने outfit के मामले में हर बार एक कदम और आगे चली जाती हैं। पहले जहां Urfi Javad लगातार छोटे और अजीब कपड़ों को लेकर experiment करती जा रही थीं वहीं अब पिछले कुछ वक्त से उनके photoshoot में कपड़े कम होते दिख रहे हैं।
 
uorfi javed

Haryana Update: अब एक लेटेस्ट वीडियो में उर्फी जावेद सिर्फ अपने हाथों से अपने को ढंकती नजर आ रही हैं। उनके शरीर पर green colour की एक कॉर्ड लिपटी हुई है।

 उर्फी जावेद का ये video post करते ही वायरल हो गया है और महज एक घंटे में इस पर unaccounted views आ गए हैं। उर्फी जावेद ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- मुझे मैं बना दो। उर्फी जावेद का ये वीडियो तब सामने आया है जब Ranveer singh लगातार अपने photoshoot को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। रणवीर ने एक चैट शो में उर्फी की तारीफ की थी और उर्फी ने भी मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह रणवीर की दूसरी पत्नी बनने को तैयार हैं।

 also read this news

 

 

Controversy on Ranveer Singh's shoot
रणवीर सिंह ने photoshoot करवाया था जिसकी तस्वीरें internet पर खूब viral हुईं। लेकिन साथ ही रणवीर सिंह को इस फोटोशूट के लिए जमकर troll भी किया गया। देशभर में अलग-अलग जगहों पर इस फोटोशूट का विरोध किया गया और FIR दर्ज करवाई गईं। हालांकि bollywood से तमाम सितारों ने आगे आकर रणवीर का Support भी किया।


click here to join our whatsapp group