logo

Urfi Javed Sister : उर्फी जावेद की बहन ने गिराई बिजलियां, दिखाया बोल्ड अंदाज

Urfi Javed Sister: Urfi Javed's sister dropped the lightning, showed her bold style
 
Urfi Javed Sister : उर्फी जावेद की बहन ने गिराई बिजलियां, दिखाया बोल्ड अंदाज

Haryana Update. Urfi Javed Sister Dolly Bold Look:  जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने अजीबोगरीब फैशन की वजह से जानी जाती हैं. कभी वो पत्थर लपेट कर चली आती हैं तो कभी बोरी की ड्रेस बना लेती हैं.

उर्फी का फैशन सेंस ऐसा है कि किसी का भी दिमाग हिल जाए. लेकिन उर्फी को टक्कर उनकी बहन भी बखूबी देती हैं.

 

इन दिनों उर्फी जावेद की बहन डॉली जावेद (Dolly Javed) की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें उनका काफी बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है. उर्फी की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है लेकिन लोकप्रियता के मामले में उनकी बहन भी जरा कम नहीं हैं.

 

Also Read This News- Urfi Javed Threatened: जानिए क्यू उर्फी जावेद ने कहा मुझे कोई डरा नहीं सकता

डॉली की रिवीलिंग ड्रेस

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद को कौन नहीं जानता. अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर चर्चा में रहने वाली उर्फी (Urfi Javed) की वीडियो और फोटो इंस्टाग्राम और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल होती रहती है.

लेकिन क्या आपने उर्फी जावेद की छोटी बहन डॉली जावेद (Dolly Javed) को देखा है. अपनी बड़ी बहन की तरह ही डॉली भी बोल्डनेस के मामले में फैंस के बीच सुर्खियों में रहती हैं.

हाल ही में डॉली के लेटेस्ट फोटोज (Dolly Javed Photo) सामने आई हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है.लेटेस्ट तस्वीरों में उर्फी जावेद की बहन डॉली जावेद एक रिवीलिंग ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं.

बोल्डनेस ने किया हैरान

रिवीलिंग ड्रेस पहनकर डॉली कैमरे के सामने अपना कातिलाना अंदाज दिखा रही हैं. सामने आई तस्वीरों में डॉली का टॉप सामने से एक डोरी पर टिका हुआ है. जो डॉली के लुक को बोल्ड लुक दे रहा है. डॉली तस्वीर में ब्राउन टॉप के साथ उसी रंग की ट्राउजर पहने नजर आ रही हैं.

वायरल हो रही फोटोज से एक बात तो साफ है कि उर्फी जावेद से भी ज्यादा डॉली जावेद अपनी बोल्डनेस से फैंस को हैरान करती हैं. डीप नेक टॉप ने डॉली के लुक को और भी बोल्ड बना दिया है.

ALso Read This News- Urfi Javed: के इस लुक को देख हैरान हुए फैंस

फैंस बरसा रहे प्यार

डॉली जावेद ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,’तितलियां जिंदा हो जाती हैं जब वे आपके बगल में होती हैं.’ आपको बता दें, उर्फी की तरह डॉली भी एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनकर अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

जिस पर उनके फैंस जमकर प्यार बरसाते हैं. डॉली की तरह उनकी एक और बहन असफी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. डॉली के भी इंस्टाग्राम पर 90 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जिन्हें उनकी बोल्ड तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार रहता है. सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही डॉली की बोल्ड तस्वीरें वायरल हो जाती हैं.

urfi javed sister name
urfi javed sister instagram
urfi javed sister asfi javed
urfi javed sister pic
urfi javed sister instagram id
urfi javed sister dolly instagram
urfi javed sister photo
urfi javed with her sister
urfi javed younger sister

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now