logo

सरकारी स्कूल की लड़कियों का झांडू लगाने का Video वायरल, देखिए

Video viral of government school girls sweeping, watch
 
सरकारी स्कूल की लड़कियों का झांडू लगाने का Video वायरल, देखिए 

Haryana Update. Government School Banda: यूपी के बांदा में एक सरकारी विद्यालय (Government School) में स्कूल की छात्राओं द्वारा कक्षा में झाड़ू लगाने वह साफ सफाई करने का Video Viral हुआ है. वायरल वीडियो (Viral Video) में एक government english medium primary school में कुछ बच्चियां Class Room में झाड़ू लगाते व साफ सफाई करते हुए नजर आ रही हैं.

 

Also Read This News- Maid Beating Jharkhand: दिव्यांग बोली- Seema Patra जीभ से फर्श साफ करवाती थी, गर्म तवे से जलाती और रॉड से पीटती थी

 

Video Viral  होने के बाद जिलाधिकारी ने मामले की जांच करवा कर कार्यवाही की बात कही है. वायरल वीडियो जनपद के बड़ोखर खुर्द क्षेत्र के चिल्ली इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल का है, जहां स्कूल की एक कक्षा के अंदर कुछ छात्राएं झाड़ू लगाती व साफ सफाई करती नजर आ रही हैं.

स्कूल में झाड़ू से साफ-सफाई करती हुई दिखी लड़कियां

इसके साथ ही दो छात्राएं कक्षा में बिछाई जाने वाली मैट को साफ करने के लिए कक्षा से बाहर School में भी लाती हैं और उसकी धूल साफ कर रही होती हैं. तभी उनकी नजर वीडियो बनाने वाले पर पड़ जाती है और वहां से भाग जाती है.

ALso Read This News- बलात्कार के दोषी ने जेल में उठाया ऐसा खौफनाक कदम, जानकर हो जाऐंगे हैरान

यह पूरा वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुनीता कुशवाहा का कहना है कि बच्चे कभी विद्यालय में झाड़ू नहीं लगाते हैं. प्रधानाध्यापिका ने बताया की उन्होंने ने खुद रसोइयों (विद्यालय में खाना बनाने वाली महिलाओं) को बोल दिया है कि जिस समय वे बच्चों को कुछ समय के लिए बाहर बैठा कर पढ़ाती हैं, उस समय कक्षाओं की साफ सफाई कर दिया करें.


सवाल पूछे जाने पर प्रिंसिपल ने दिया ऐसा जवाब

जब प्रधानाध्यापिका से यह सवाल पूछा गया कि लेकिन सुबह क्लास लगने से पहले बच्चे झाड़ू क्यों लगा रहे थे तो इसके बारे में उन्हें पता नहीं है. वही इस मामले में जब बांदा के जिलाधिकारी अनुराग पटेल से बात की गई तो उनका कहना है कि एक स्कूल में बच्चों द्वारा झाड़ू लगाने का मामला संज्ञान में आया है. पूरे मामले की बीएसए के माध्यम से जांच कराकर मुनासिब कार्रवाई की जाएगी.


click here to join our whatsapp group