logo

Vidya Balan: शादी के बाद कैसी है विद्या बालन की लाइफ, फैंस ने पूछे सवाल, एक्ट्रेस ने दिये मजेदार जवाब

Vidya Balan Tips: हाल ही में विद्या ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए 'आस्क मी एनीथिंग' (Ask Me Anything) सेशन रखा. इस दौरान एक्ट्रेस का अनफिल्टर्ड रूप देखा गया. विद्या बालन ने एक स्टोरी पोस्ट फीमेल- वर्क और वर्किंग फीमेल जिसमें उन्होंने अपने फैंस से कुछ भी पूछने के लिए कहा.
 
Vidya Balan

Vidya Balan on Married Life: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) टैलेंट का भंडार हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. विद्या को फिल्मों में ज्यादातर स्ट्रॉन्ग फीमेल केरेक्टर निभाते देखा गया है. विद्या ने 'कहानी', 'द डर्टी पिक्चर', 'शकुंतला देवी' और 'शेरनी' जैसी कई चुनौतीपूर्ण फिल्मों में काम किया. वहीं, हाल ही में विद्या ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपने फैंस के लिए 'आस्क मी एनीथिंग' (Ask Me Anything) सेशन रखा. इस दौरान एक्ट्रेस का अनफिल्टर्ड रूप देखा गया. विद्या बालन (Vidya Balan) ने एक स्टोरी पोस्ट फीमेल- वर्क और वर्किंग फीमेल जिसमें उन्होंने अपने फैंस से कुछ भी पूछने के लिए कहा.

Vidya Balan, Siddharth Roy kapoor  

विद्या ने दिया दमदार जवाब

एक यूजर ने लिखा, 'लड़कियां काम नहीं कर सकतीं'. इस पर विद्या ने जवाब दिया- 'आप मुझे बता रहे हैं या पूछ रहे हैं.' इसके अलावा एक दूसरे फैन का सवाल था कि शादी के बाद वर्किंग लड़कियों की लाइफ कैसे बदल जाती है?  विद्या बालन ने इसका शानदार जवाब देते हुए कहा- 'पहले 'मैं काम करती थी', शादी के बाद 'हम काम' करते हैं.

Vidya Balan Saree

पुरुषों से कम सैलरी मिलने पर

वहीं, लाइव सेशन में विद्या बालन से पूछा गया कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं को कम सैलरी क्यों दी जाती है? इसपर विद्या ने कहा, 'इस सवाल का जवाब तो मुझे भी चाहिए'. विद्या बालन से पूछा गया कि 'क्या शादी के बाद अपने पति पर आर्थिक रूप से निर्भर होना गलत है?' तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'नहीं, बिल्कुल नहीं, ये उनकी पसंद है. लेकिन मुझे पर्सनली लगता है कि कॉफी का स्वाद तब और बेहतर हो जाता है जब आप इसे खुद खरीदते हैं'.

Vidya Balan saree

विद्या ने खोले कई राज

सके अलावा इस लाइव सेशन में विद्या बालन ने कई राज भी बताए कि कैसे उनके प्रोड्यूसर पति सिद्धार्थ रॉय कपूर घर के कामों में उनकी मदद करते हैं. एक्ट्रेस ने लिखा- 'आखिरकार ये हम दोनों का घर है!' खैर, हम सभी जानते हैं कि विद्या बालन हमेशा से अपने मजाकिया अंदाज के लिए जानी जाती हैं. जब उनसे पूछा गया कि ज्यादातर कंपनियों के सीईओ पुरुष क्यों हैं? तब एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'मुझे लगता है क्योंकि महिलाएं देर से ऑफिस में एंट्री करती हैं.' इन सवालों के अलावा, विद्या बालन ने कहा कि 'होम मेकर होने में कुछ भी गलत नहीं है. एक गृहिणी होना और बच्चे को पालना सही है. अगर इससे लड़की को खुशी महसूस होती है'. आपको बता दें कि हाल ही में 43 साल की विद्या अपनी आने वाली फिल्म नीयत का शेड्यूल खत्म कर लंदन से वापस लौटी हैं वहीं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now