logo

Viral News: दिल्ली का ये 'भिखारी' किसी मॉडल से कम नहीं! देखिए फोटो

Viral News: This 'beggar' of Delhi is no less than a model! see photo
 
Viral News: दिल्ली का ये 'भिखारी' किसी मॉडल से कम नहीं! देखिए फोटो 

Haryana Update. Swag Of Beggar: जब भी आप गाड़ी को रेड सिग्नल (Red Signal) पर रोकते हैं तो आपको कुछ लोग या फिर कुछ बच्चे भीख मांगते हुए दिखाई देते होंगे. ऐसे में कुछ लोगों का मानना है कि इन लोगों की मजबूरी को समझते हुए इन्हें पैसे (Money) दे देने चाहिए जबकि कुछ लोग कहते हैं कि पैसे देने से ये लोग मेहनत से कमाई करने की कोशिश ही नहीं करेंगे. हालांकि इस बहस (Debate) का कोई अंत नहीं है लेकिन एक भिखारी की फोटो को देखकर कई लोग काफी हैरान दिखाई दिए. 

 

Also Read This News- Salman Khan Viral News: अपने पड़ोसी से परेशान होकर सलमान खान ने लगाई हाई कोर्ट में ये गुहार; जानें पूरा मामला

 

भिखारी का स्वैग

सोशल मीडिया यूजर्स को लग रहा है कि तस्वीर में दिख रहा शख्स भिखारी (Beggar) नहीं बल्कि एक मॉडल है. कुछ लोग तो भिखारी को बड़े-बड़े मॉडल्स और हीरो (Hero) से कंपेयर करने लगे. आखिरकार ये फोटो है ही ऐसी. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ट्वीट (Viral Tweet) को जरूर देखें...



फोटो देख लोग हुए कंफ्यूज


इस फोटो को देखकर बहुत से लोग कंफ्यूज (Confuse) दिखाई दिए. कुछ ने तो ये तक कह दिया कि भिखारी आदित्य रॉय कपूर, ऋतिक रोशन और पुष्पा के अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की तरह दिख रहा है. बहुत सारे ट्वीट्स के मुताबिक फोटो में दिखने वाला शख्स भिखारी नहीं हो सकता. शख्स भिखारी है या नहीं, इसका दावा नहीं किया जा सकता है. बहुत से लोग फोटो को देख खुद को प्रतिक्रिया (Reactions) देने से नहीं रोक पाए. 

Also Read This News- Bikini Look:पूल में उतरकर इस हसीना ने दिए बोल्ड पोज, देखें फोटो

वायरल हुई तस्वीर

सोशल मीडिया पर ये फोटो खूब वायरल (Viral) हो रही है. इस फोटो को अब तक हजारों लोग लाइक और रीट्वीट कर चुके हैं. इतना ही नहीं कमेंट सेक्शन (Comment Section) में लोग अलग-अलग रिएक्शंस देते नजर आए. एक यूजर (Social Media User) ने कहा कि स्वैग से मांगेंगे भीख तो दूसरे ने कहा कि मॉडर्न भिखारी. 


click here to join our whatsapp group