logo

Viral Video: न्यूज पढ़ते वक्त महिला एंकर के साथ हुआ कुछ ऐसा, देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

Viral Video: यह वायरल वीडियो एक न्यूज चैनल से जुड़ा है। जहां एंकर खबर पढ़ रही है और इसी दौरान उसके साथ कुछ ऐसा हो जाता है जिसे देख कर आप अपनी हंसी नही रोक पाऐंगे। 
 
Viral Video: न्यूज पढ़ते वक्त महिला एंकर के साथ हुआ कुछ ऐसा, देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

Latest Trending Video: Social Media एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां बहुत कुछ कर सकते हैं। हम यहां अपने विचारों को व्यक्त कर सकते हैं, किसी मुद्दे पर Reaction दे सकते हैं, किसी समस्या को लेकर अलग-अलग departments and officers से संपर्क कर सकते हैं।

 

इनमें से अधिकतर का यूज हम करते भी हैं, लेकिन इस प्लेटफॉर्म का एक और बड़ा एडवांटेज है और वो ये कि यह fun and time pass का भी शानदार अड्डा है। यहां एक से एक Videoआते रहते हैं।

 

Also Read This News- Himachal Visit: This place of Himachal is a paradise for wanderers, Shimla-Manali also lags behind in beauty

इन दिनों Social media पर एक ऐसा ही video viral हो रहा है। इस वीडियो में बेशक not funny dance, funny element नहीं है, लेकिन फिर भी यह आपको बहुत हंसाएगा। चलिए फिर बिना समय बर्बाद किए देखते हैं वीडियो।


 

क्या है इस वायरल वीडियो में

यह Viral video linked to a news channel है। जहां एंकर खबर पढ़ रही है और इसी दौरान हवा में उड़ रही एक मक्खी उसके मुंह में घुस जाती है और उसे निगल लेती है। यह वीडियो Canada की रहने वाली एंकर का है और उसने खुद इस घटना का वीडियो शेयर किया है।

वीडियो में आप देखेंगे कि Female Anchor पाकिस्तान में Flood से जुड़ी खबर पढ़ रही है। इसी दौरान एक मक्खी उड़ते हुए उसके मुंह में जाती है और वह उसे निगल लेती है। वह मक्खी जाने पर कुछ सेकेंड के लिए रुकती तो है लेकिन रिपोर्टिंग में बाधा न आए इसलिए मक्खी को निगल जाती है।

Also Read This News- Sonali Phogat Murder Case: सुधीर ने कबुली हत्या के साजिश की बात, बोला...


इस महिला एंकर का नाम फराह नसीर (Farah Nasser) है, जो कनाडा के ग्लोबल न्यूज़ चैलन में एंकर हैं। इन्होंने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि, वीडियो को शेयर कर रही हूं ताकि हंसे। हंसना बेहद ज़रूरी है।

एंकरिंग के दौरान मैंने एक मक्खी निगल ली है। यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। अभी तक इसे 1 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं, जबकि 16 सौ से ज़्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। इस वीडियो पर यूजर्स कई मज़ेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।


click here to join our whatsapp group