logo

जानिए कौन थी सोनाली फोगाट, पढ़े पूरी बायोग्राफी

Know who was Sonali Phogat, read complete biography
 
जानिए कौन थी सोनाली फोगाट, पढ़े पूरी बायोग्राफी 

सोनाली फोगाट कौन थी ? 
सोनाली फोगाट ने बतौर अभिनेत्री अपने करियर की शरुआत की थी। वो राजनीति में एक्टिव थी  और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की हरियाणा से नेता थी। सोनाली सोनाली फोगाट का जन्‍म 21 सितंबर 1979 को हरियाणा के फतेहाबाद में हुआ था। सोनाली फोगाट की उम्र 41 साल थी। सोनाली सबसे ज्यादा फेमस टिक टॉक से हुईं थीं।

 

जानिए कौन थी सोनाली फोगाट, पढ़े पूरी बायोग्राफी 

 


2008 से BJP नेता थी सोनाली फोगाट
सोनाली फोगाट ने अपने करियर की शरुआत साल 2006 में हिसार दूरदर्शन में एंकरिंग से की थी। इसके दो साल बाद 2008 में सोनाली बीजेपी में शामिल हो गई थीं। उसी वक्त से सोनाली बीजेपी की एक्टिव मेंबर हैं। सोनाली ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरीं थीं लेकिन वो चुनाव हार गई थीं। इस चुनाव के बाद सोनाली काफी चर्चा में रही थीं।

BJP महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं सोनाली फोगाट
कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कमेंट कर जानना चाहा है कि सोनाली फोगाट बीजेपी में किस पद पर हैं? तो आपको बता दें कि सोनाली फोगाट वर्तमाुन में बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थी। सोनाली फोगाट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी। कोरोना काल में उन्होंने अपने द्वारा किए कामों का अपडेट भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लगातार दिया। शोबिज की दुनिया की बात की जाए तो सोनाली फोगाट पंजाबी और हरियाणवी संगीत वीडियो में दिखाई दी हैं। सोनली ने सीरियल 'अम्मा' में नवाब शाह की पत्नी का रोल किया था।

सोनाली फोगाट के परिवार में कौन-कौन है?
सोनाली फोगाट फतेहाबाद जिले के एक छोटे से गांव से हैं। सोनाली के परिवार में उनके पिता हैं, जो पेशे से किसान हैं। सोनाली फोगाट तीन बहनें और एक भाई हैं। सोनाली की एक बेटी भी है, जिसका नाम यशोदरा फोगाट है। जो हॉस्टल में रहती है। सोनाली फोगाट की शादी उनके बहन के देवर से ही थी। जिनका नाम संजय था।

पति के मौत से चर्चा में आईं सोनाली फोगाट
सोनाली फोगाट, उस वक्त चर्चा में आ गई थीं, जब साल 2016 में उनके पति संजय अपने फॉर्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए थे। हालांकि सोनाली उस वक्त वहां नहीं थीं। सोनाली उस वक्त मुंबई में थीं। पति के मौत के बाद सोनाली कई दिनों तक मीडिया में सुर्खियों में रही थीं।

जब सोनाली ने अधिकारी को मारा था चप्पल
सोनाली फोगाट का जून 2020 में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो एक अधिकारी को चप्पल मारते दिखीं थी। जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था। सोशल मीडिया पर मांग की जा रही थी कि सोनाली फोगाट को बीजेपी पार्टी से निकाल दें लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

जानिए कौन थी सोनाली फोगाट, पढ़े पूरी बायोग्राफी 

इसके अलावा सोनाली 8 अक्‍टूबर 2019 को एक विवादित बयान देकर भी सुर्खियां बटोरी थीं। हिसार के एक गांव में रैली के दौरान सोनाली ने लोगों से 'भारत माता की जय' के नारे लगाने को कहा था। साथ में उन्होंने ये भी कहा था कि जो लो 'भारत माता की जय' के नारे नहीं लगाते हैं वो पाकिस्‍तानी हैं। हालांकि बाद में विवाद बढ़ने के बाद सोनाली ने अपने बयान के लिए माफी मांगी थी।


click here to join our whatsapp group