logo

क्या आप भी पीना चाहेंगे सेब, केला और चीकू फ्लेवर वाली चाय? जानिए कैसा है टेस्ट

Haryana Update. Fruit Tea Video: चाय एक ऐसा पेय है, जो पानी के बाद सबसे ज्यादा पी जाती है. भारत में चाय गली-नुक्कड़ से लेकर बड़े-बड़े रेस्टोरेंट्स (Restaurants) में मिल जाएगी.
 
tea

चाय एक तरह से लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गया है. घर में कोई मेहमान आए या दोस्तों के साथ एंजॉय करना हो, चाय पीने में लोग पीछे नहीं रहते हैं. अदरक और इलायची वाली चाय की खुशबू लोगों का मन मोह लेती है. दूसरी तरफ गुजरात में एक स्ट्रीट (Street)वेंडर ने चाय के साथ ऐसा 'अत्याचार' किया है, जिसे देखकर आपका भी मूड खराब हो जाएगा.

 

'फ्रूट' चाय का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Video) सामने आया है. इस वीडियो में स्ट्रीट वेंडर सेब, केला और चीकू डालकर 'फ्रूट' चाय बनाता नजर आ रहा है. अपनी फेवरेट चाय के साथ अत्याचार होते देखकर लोगों का दिमाग खराब हो गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुकानदार एक पतीले में चाय बना रहा है. इस दौरान वह चाय में सबसे पहले केला तोड़कर डालता है. इसके बाद चाकू से काटकर सेब डालता है और अंत में चीकू तोड़कर डाल देता है.

 

दुकानदार इसके बाद चाय में उबाल मारता है और फिर इसे छानकर कस्टमर को दे देता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि चाय में इतना कुछ डालने के बाद भी 'फ्रूट' चाय बिल्कुल नॉर्मल चाय जैसी ही नजर आ रही है. हालांकि इसका टेस्ट (Taste) लेना हर किसी के वश की बात नहीं है. कई लोग कह रहे हैं कि वह अपनी आखिरी सांस के दौरान भी इस चाय को नहीं पिएंगे. जबकि कई लोग कह रहे हैं कि इसे चखना किसी खतरनाक टास्क से कम नहीं है. देखें वीडियो- 

 

चाय के स्वाद को लेकर लोगों ने कहा ऐसा

वीडियो को Foodie Incarnate ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. वीडियो अब तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. चाय के टेस्ट को लेकर भी कई लोग कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि इसका स्वाद बहुत ही ज्यादा खराब होगा. कुछ लोग कह रहे हैं कि वह करैले का जूस पी लेंगे लेकिन फ्रूट चाय नहीं पिएंगे. कुछ लोगों ने इसका स्वाद लौकी के जूस से भी ज्यादा खराब होने की बात कही है.

 

click here to join our whatsapp group