logo

इस किचन सिंगर की आवाज को सुनकर आप भी हो जाएंगे दीवाने

You too will go crazy after listening to the voice of this kitchen singer
 
इस किचन सिंगर की आवाज को सुनकर आप भी हो जाएंगे दीवाने
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update. सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है, जहां पर टैलेंट की कभी कोई कमी नहीं होती है. यहां हर रोज हजारों लोगों का टैलेंट सामने आता है. कई बार तो हमें सोशल मीडिया के जरिए ऐसे नायाब सितारे मिल जाते हैं, जो आगे जाकर खूब नाम रोशन करते हैं.

 

उनमें से एक है यह शख्स जो बड़े आराम से अपने किचन में खड़े होकर गाना का रहा था. उसे क्या पता था कि पीछे से कोई उसका वीडियो बना रहा है. उसकी सुरीली आवाज आज social media पर खूब पसंद की जा रही है. आइए आपको भी दिखाते हैं इस शख्स की किचन सिंगिंग.

 

Also Read This News- Sita Ramam Box Office: सलमान-मृणाल की जोड़ी लाखों दिलों की धड़कनों को जीत रही है

Instagram पर indianmusicsoul नाम से बने पेज पर एक शख्स का वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का किचन में खड़ा होकर गाना गा रहा है. उसकी आवाज इतनी सुरीली है कि आप सुनते ही मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. पीछे से कोई शख्स उसका video बना रहा है और जैसे ही वह आगे जाकर उसके सामने कैमरा लाता है, तो यह लड़का हैरान रह जाता है. उसका रिएक्शन बड़ा क्यूट लगता है.


इस लड़के की सिंगिग और उसका टैलेंट सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और हजारों लोग अब तक इसे लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि, 'आप तो Arijit Singh से भी आगे निकल जाओगे.' तो एक अन्य यूजर ने कमेंट करके लिखा कि, 'उनकी गायकी बहुत अच्छी है. किचन में क्या कर रहे हो, तुम्हें तो स्टेज पर होना चाहिए.

Also Read This News- Salman Shehnaaz: सलमान खान ने शहनाज गिल को दिखाया बाहर का रास्ता! एक्ट्रेस ने गुस्से में किया ये काम

' बता दें कि सोशल मीडिया पर अब तक ऐसे कई शख्स वायरल हो चुके हैं, जो अपनी सिंगिंग के दम पर बड़े से बड़े मंच पर पहुंचे हैं. ऐसे में इस शख्स को देखकर यही लग रहा कि यह भी जल्द किसी मंच की शोभा बढ़ाता नजर आएगा.