Cheetah in India: भारत में 75 साल बाद फिर बसेगा चीतों का आशियाना, पहली वीडियो हुई वायरल
Haryana Update. नामीबिया से भारत में आ रहे इन मेहमानों को लेकर लोगों में काफी उत्सुक्ता है। पूरा देश इन चीतों का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
विशेष विमान से लाए जा रहे भारत
प्रोजेक्ट चीता के तहत नामीबिया से आठ चीतों को लाने के लिए विशेष विमान वहां पहुंचा है। विमान पर चीते की पेंटिंग बनाई गई है। नामीबिया से लाए जाने वाले चीतों में तीन नर और पांच मादा हैं। इनमें दो सगे भाई भी हैं। अभी ये नामीबिया के एक प्राइवेट रिजर्व में रह रहे हैं। इन्हें मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगा।
Also Read This News- News: नौ राज्यों से जुड़े टैक्स चोर गिरोह का भंडाफोड़, जानिए पूरा मामला
नामीबिया से जिन चीतों को भारत लाया जा रहा है, उन चीतों का पहला वीडियो सामने आया है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने चीतों का एक वीडियो ट्वीट किया है। कल यानी 17 सितंबर को इन चीतों को भारत लाया जाएगा।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर लाए जा रहे चीते
खास बात है कि 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन भी है। पीएम का ये जन्मदिन खास रहने वाला है। दरअसल, इन सभी चीतों को कल दो हेलीकाप्टरों द्वारा कुनो ले जाया जाएगा और मोदी क्वारंटाइन सेंटर से उन्हें पार्क में छोड़ देंगे।
#WATCH | First look of Cheetahs that will be brought from Namibia to India on 17th September at KUNO National Park, in Madhya Pradesh pic.twitter.com/HOjexYWtE6
— ANI (@ANI) September 16, 2022
इसके बाद पीएम कराहल में आयोजित महिला स्वसहायता समूहों के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में वे श्योपुर की दो महिलाओं से चर्चा भी करेंगे।