logo

Agniveer Bharti: स्टेरॉयड इंजेक्शन से बनने चले थे 'अग्निवीर', ऐसे गए पकड़े

सरकार की अग्निवीर योजना के तहत सेना (Army Agniveer Bharti) में भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए देश के अलग-अलग शहरों में युवाओं का फिजिकल फिटनेस टेस्ट हो रहा है।
 
Agniveer Bharti: स्टेरॉयड इंजेक्शन से बनने चले थे 'अग्निवीर', ऐसे गए पकड़े 

Haryana Update. Agniveer Bharti fitness test: इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि अग्निवीर परीक्षा पास करने के लिए युवा गलत तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

 

यूपी के आगरा में भर्ती से पहले हुई स्क्रीनिंग में आर्मी ने उन युवाओं की पहचान की है जो स्टेरॉइड इंजेक्शन की डोज लेकर दौड़ लगाने आए थे।

 

 

 

115 की पहचान हुई

 

सेना की भर्ती करा रहे आफिसर्स के मुताबिक, शुरुआती स्क्रीनिंग में 115 अभ्यर्थी की पहचान की गई है जिन्होंने स्टेरॉयड या किसी और इंजेक्शन की डोज लगवाई थी। ये सभी अभ्यर्थी अलीगढ़ के खैर और एटा के अलीगंज तहसील से नौकरी की दौड़ लगाने आए थे। 

 


टेस्ट से पहले जब मेडिकल टीम ने इन युवाओं की जांच की तो इनके शरीर पर इंजेक्शन लगवाने के निशान मिले। सेना की मेडिकल टीम ने गहराई से जांच की तब पता चला कि ये लोग इंजेक्शन लगवाकर आए थे।

भर्ती प्रकिया से बाहर

सेना की टीम ने ऐसे युवाओं को एक तरफ कर पूछताछ शुरू की। पहले तो ये सभी युवा उन्हें गुमराह करते रहे लेकिन जब सख्ती से बात की गई तो इन लोगों ने सच बोलना शुरू कर दिया। युवाओं ने बताया कि दौड़ में खुद को आगे रखने के लिए स्टेरायड इंजेक्शन लिया है।

भर्ती के प्रभारी ने बताया कि स्टेरायड का प्रयोग करने पर इन सभी को रैली से बाहर कर दिया गया है। इन युवाओं का पता ले लिया गया है।

अब इनके खिलाफ विधिक और कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है। ये सभी अब भविष्य में किसी भी भर्ती की रैली मेंभाग नहीं ले सकेंगे।

शरीर से भी खिलवाड़ 


गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से एक लंबे अंतराल के बाद सेना में भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई है। ऐसे में महीनों से तैयारी कर रहे युवा मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहते हैं।

लेकिन भर्ती के लिए गलत रास्ते का इस्तेमाल करके वो ना सिर्फ अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं बल्कि अपने शरीर से भी खिलवाड़ कर रहे हैं।

Indian Army, Agniveer Bharti fitness test, Agniveer Bharti latest news, Agniveer Army Bharti, Army Bharti 2022, Agniveer Bharti Harayana, Agniveer Bharti Rajasthan, Agniveer Bharti UP, Agniveer Bharti qualifications, Agniveer Bharti Agra, Sena Bharti, Agniveer sena bharti daud, Agniveer Bharti Test, Agniveer Bharti daud, Agniveer Bharti UP, Steroid Injections, Steroid Injections use for Agniveer Bharti, Steroid Injections, Steroid Injections Purpose, Steroid Injections Benefits, Steroid Injections Side Effects, Agra News, Agra gniveer Bharti, अग्निवीर, सेना भर्ती, सेना भर्ती दौड़, अग्निवीर सेना भर्ती, स्टेरॉयड-इंजेक्शन से बनने चले थे 'अग्निवीर', सेना भर्ती आगरा

 
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now