logo

Amritpal Singh : फर्जी पासपोर्ट के जरिए तीसरे देश में भागने की फिराक में Amritpal?

अमृतपाल के Nepal में छिपे होने की आशंका है. इसके चलते, काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने Nepal सरकार को एक चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में सरकारी एजेंसियों से अनुरोध किया है कि यदि Amritpal Singh Nepal से भागने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार किया जाए
 
Amritpal Singh : फर्जी पासपोर्ट के जरिए तीसरे देश में भागने की फिराक में Amritpal?

Haryana update : खालिस्तानी समर्थक Amritpal Singh पिछले कई दिनों से फरार चल रहा है. पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां उसकी तलाश कर रही है, लेकिन वो अभी तक हाथ नहीं आ सका है. अमृतपाल को लेकर Nepal में अलर्ट जारी हुआ है. भारत के अलावा Nepal में भी उसकी तलाश की जा रही है.

Nepal से तीसरे देश में भागने की आशंका

Nepal सरकार के अप्रवास विभाग ने अमृतपाल को लेकर अलर्ट जारी किया है.Nepal में खासतौर पर अपने एयरपोर्ट पर स्थित दफ्तरों में अलर्ट जारी किया है.

Breaking News : पंजाब की खन्ना पुलिस की कार्रवाई के चलते Amritpal Singh का Gunman तजिंदर सिंह गिल गिरफ्तार
आशंका है कि अमृतपाल अपने पासपोर्ट या फर्जी पासपोर्ट के जरिए किसी तीसरे देश में भाग सकता है. डीजी झलकराम अधिकारी ने बताया कि भारतीय दूतावास ने उनके कार्यालय को पत्र लिखकर Amritpal Singh को किसी तीसरे देश में भागने से रोकने में मदद मांगी थी.

भारत का Nepal सरकार से अनुरोध

गौरतलब है कि अमृतपाल के Nepal में छिपे होने की आशंका है. इसके चलते, काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने Nepal सरकार को एक चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में सरकारी एजेंसियों से अनुरोध किया है कि यदि Amritpal Singh Nepal से भागने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार किया जाए. चिट्ठी में कहा गया कि अगर अमृतपाल भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य फर्जी पासपोर्ट का उपयोग करके Nepal से भागने का प्रयास करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए.


Nepal को दी सारी जानकारी


भारतीय दूतावास ने अमृतपाल की फोटो से लेकर सभी जानकारी नेपाली सरकार को दी है. राम अधिकारी ने कहा कि हवाईअड्डे से विदेश जाने वाले सभी यात्रियों की जांच की जाएगी, जिससे अमृतपाल भाग न सके. उन्होंने बताया कि भारतीय दूतावास के अनुरोध पर हमने अमृतपाल को 'वॉच लिस्ट' में शामिल किया है.

Breaking News: पानीपत में 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत, 16 घायल

अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले भारतीय दूतावास ने अमृतपाल को वॉच लिस्ट में शामिल करने का अनुरोध किया था. दूतावास ने विभाग के साथ तस्वीरों के साथ विवरण साझा किया था. उन्होंने कहा, "भारतीय दूतावास ने चेतावनी दी है कि अमृतपाल Nepal में प्रवेश करने और वहां से भागने के लिए फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर सकता है. अमृतपाल के ठिकाने को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है. हमने सभी को सूचित कर दिया है."
 

click here to join our whatsapp group