iPhone 14 को लॉन्च करते ही Apple ने बंद की इस पॉपुलर आईफोन मॉडल की सेल, जानिए
Haryana Update. iPhone 11 Discontinued: iPhone 14 के लॉन्च को लेकर कई लोग एक्साइटेड हैं; जहां कुछ इस नये स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं वहीं कई ऐसे भी लोग हैं जो इसके लॉन्च का इंतजार इसलिए कर रहे थे ताकी वो पुराने मॉडल्स को कम कीमत में खरीद सकें.
अगर आप भी दूसरी केटेगरी वाले इंसान हैं तो बता दें कि iPhone 14 के लॉन्च के बाद कंपनी ने एक पुराने स्मार्टफोन सीरीज मॉडल की सेल को बंद कर दिया है..
Also read This News- Apple ने 'Far Out' इवैंट मे लॉन्च किए ये चार प्रोडक्टस, जानिए कीमत और फीचर्स
iPhone 14 को लॉन्च करते ही Apple ने बंद की इस आईफोन की सेल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iPhone 14 के लॉन्च के तुरंत बाद ऐप्पल ने एक पुरानी आईफोन सीरीज की सेल को बंद कर दिया है.
बता दें कि यहां iPhone 11 की बात हो रही है जिसको iPhone 14 के लॉन्च के बाद डिसकन्टिन्यू कर दिया गया है. इस सीरीज को 2019 में लॉन्च किया गया था और ये अब भी iOS अपडेट्स के लिए एलिजिबल है.
इस जगह से अब भी खरीदा जा सकता है iPhone 11
आपको बता दें कि iPhone 11 सीरीज को डिसकन्टिन्यू तो कर दिया गया है और इसे ऐप्पल (Apple) की आधिकारिक वेबसाइट से नहीं खरीदा जा सकता है लेकिन एक जगह ऐसी है जहां से इस सीरीज को भारत में खरीदा जा सकता हा.
iPhone 11 सीरीज के कई मॉडल्स ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर उपलब्ध हैं और तब तक रहेंगे जब तक स्टॉक्स बचेंगे.
Also Read This News- Vodafone Idea लाया गजब Plan, दे रहा 150GB बोनस डेटा, जानिए बेनिफिट्स
iPhone 14 Price in India
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iPhone 14 सीरीज, जो हाल ही में लॉन्च हुई है, 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी और इसकी बिक्री 16 सितंबर, 2022 से शुरू हो जाएगी. iPhone 14 Plus को 89,900 रुपये की कीमत पर, 7 अक्टूबर, 2022 से लिया जा सकता है.
iPhone 14 Pro की कीमत 1,29,900 रुपये बताई जा रही है और iPhone 14 Pro Max को खरीदने के लिए आपको 1,39,900 रुपये देने होंगे . प्रो मॉडल्स भी 16 सितंबर, 2022 से उपलब्ध कर दिए जाएंगे.