logo

टिम कुक ने की ओपनिंग, पब्लिक के लिए खुले एपल स्टोर के दरवाजे

 एपल के सीईओ टिम कुक ने दिल्ली में इंडिया के दूसरे Apple स्टोर की ओपनिंग कर दी है. ये एपल स्टोर दिल्ली के साकेत में है. इससे पहले 18 अप्रैल को देश का पहला एपल स्टोर मुंबई में खुला था.

 
 Apple store

Apple Store India: देश राजधानी दिल्ली में इंडिया का दूसरा एपल स्टोर खुल गया है. एपल के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) टिम कुक ने दिल्ली के साकेत में एपल स्टोर की ओपनिंग की.

इंडिया का पहला एपल स्टोर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलैक्स में मौजूद है, जिसकी ओपनिंग 18 अप्रैल को हुई है. इंडिया में आईफोन मैन्यूफैक्चरर कंपनी के 25 साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर कंपनी ने देश को दो एपल स्टोर की सौगात दी है.

साकेत में एपल स्टोर को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. कुछ ऐसा ही नजारा मुंबई के एपल स्टोर की ओपनिंग के दौरान देखने को मिला था. एक साथ दो स्टोर खोलकर एपल इंडियन कस्टमर्स के साथ बेहतर तरीके से कनेक्ट हो सकेगी. वहीं, कस्टमर्स को भी एक ही छत के नीचे एपल के अलग-अलग प्रोडक्ट्स खरीदने का मौका मिलेगा.

Apple Store Delhi की खासियत

 also read this news Hair Care Tips: गर्मियों में तेज धूप, प्रदूषण से झड़ते बालों और डैंड्रफ जैसी समस्या का, ये रहा रामबाण घरेलू उपचार

दिल्ली का एपल स्टोर खासतौर पर डिजाइन किए गए घुमावदार स्टोरफ्रंट के जरिए कस्टमर्स का वेलकम करता है. एपल के प्रोडक्ट्स और एसेसरीज डिस्प्ले को डिस्प्ले करने के लिए सफेद ओक टेबल का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, स्टोर फीचर वॉल इंडिया में तैयार हुई है. एपल के सभी फैसिलिटी की तरह एपल साकेत भी 100 फीसदी रीन्यूएबल एनर्जी पर चलता है और कार्बन न्यूट्रल है.

also read this news Hair Care Tips: गर्मियों में तेज धूप, प्रदूषण से झड़ते बालों और डैंड्रफ जैसी समस्या का, ये रहा रामबाण घरेलू उपचार

Apple Store Delhi का डिजाइन

एपल साकेत की ओपनिंग से पहले कल टिम कुक प्रधानमंत्री मोदी से भी मिले. उन्होंने इंडिया में इन्वेस्टमें जारी रखने का विश्वास दिलाया है. एपल स्टोर की बात करें तो इसका डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है. आईफोन मेकर ने एपल स्टोर को इंडिन लुक देने के लिए काफी मेहनत की है. कंपनी ने दिल्ली के कई मशहूर गेट से प्रेरणा लेकर इस स्टोर को डिजाइन किया है.

  1. एपल स्टोर में ऑनलाइन ऑर्डर करने वाले कस्टमर्स के लिए पिकअप स्टेशन है. यहां से कस्टमर्स अपने ऑर्डर की डिलीवरी ले सकते हैं.
  2. साकेत स्टोर की टीम में 70 से ज्यादा स्किलफुल कर्मचारी हैं जो इंडिया के 18 राज्यों से आते हैं. ये कर्मचारी 15 से ज्यादा भाषाएं बोल सकते हैं.
  3. ये टीम दिल्ली और देश-विदेश से आने वाले कस्टमर्स को एपल के नए प्रोडक्ट्स ऑफर करने में मदद करेगी. इसके अलावा खरीदारी करने में भी मदद करेगी.
  4. हैंड्स-ऑन टेक्निकल और हार्डवेयर सपोर्ट के लिए कस्टमर्स जीनियस बार में रिजर्वेशन करा सकते हैं. Genius Bar अपॉइंटमेंट डिवाइस सेट करने, Apple ID रिकवर करने, एपलकेयर प्लान चुनने या सब्सक्रिप्शन बदलने जैसी चीजों में मदद करेगा.
  5. एपल साकेत में होने वाले ‘टूडे एट एपल’ सेशन
  6. Skills: आईफोन के साथ शुरुआत करना
  7. Tips: iPhone पर फोटो एडिट करना
  8. Art Lab For Kids: अपना खुद का इमोजी बनाना
  9. Skills: Apple Watch को पर्सनलाइज करना
click here to join our whatsapp group