logo

भारत के लोगो के लिए बड़ी खबर, AI से लैस जो Google पहले केवल US में था अब वो भारत मे भी हो गया है लॉन्च, जाने क्या मिलेगे फायदे

Google: हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अब भारत में AI फीचर्स से लैस गूगल सर्च उपलब्ध करवा दिया गया है. लेकिन वही इससे पहले यह गूगल केवल US में ही उपलब्ध करवाया गया था.

 
Google: गूगल यूज़र्स के लिए बड़ी खबर, गूगल 1 दिसंबर से इन अकाउंट को हमेशा के लिए करेगा खत्म, हो जाए सावधान

Haryana Update: AI पावर्ड गूगल सर्च को इस साल मई में गूगल के एनुअल मेगा-इवेंट यानी Google I/O के दौरान पेश किया गया था. अब ये अपग्रेडेड गूगल सर्च भारत और जापान में भी उपलब्ध हो गया है. पहले ये फीचर केवल US में ही उपलब्ध था. कंपनी ने एक हालिया ब्लॉग पोस्ट में SGE (सर्च जनरेटिव एक्सपीरिएंस) को अब ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की घोषणा की है.

कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि इस हफ्ते हमने सर्च लैब्स को US के बाहर पहले कुछ देशों- भारत और जापान में लॉन्च किया है. इससे यूजर्स SGE को अपना सकेंगे और उन्हें टॉपिक्स को तेजी और बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी. साथ ही यूजर्स नए व्यूपॉइंट्स और इनसाइट्स को अनकवर कर पाएंगे.

जाने भारत के लोगो को मिलेगे कौन से फीचर

इस ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि भारत के इसमें एक स्पेशल फीचर भी है. यूजर्स को यहां एक लैंग्वेज टॉगल मिलेगा. इससे यूजर्स हिंदी और अंग्रेजी के बीच आसानी से स्विच कर पाएंगे. साथ ही इंडियन यूजर्स रिस्पॉन्स को सुन भी सकेंगे. वहीं, ads सर्च पेज के जरिए डेडिकेटेड स्लॉट्स में नजर आएंगे.

माइक्रोसॉफ्ट के AI पावर्ड Bing की तरह गूगल का ये नया सर्च फीचर इंटरनेट पर मौजूद इंफॉर्मेशन को कंबाइन करेगा और इसे यूजर्स को इक्ट्ठे पेश करेगा. आमतौर पर जब आप गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तब वेबपेज के लिंक दिखाई देते हैं.

आपको इन्हीं लिंक्स में से इंफॉर्मेशन को निकालना होता है. लेकिन, SGE के साथ गूगल यूजर्स का सारा काम खुद करेगा और यूजर्स को सर्च रिजल्ट में टॉप में AI जनरेटेड समरी दिख जाएगी. साथ ही सर्च रिजल्ट अब ज्यादा विजुअली अपीलिंग भी होंगे.

Google: गूगल यूज़र्स के लिए बड़ी खबर, गूगल 1 दिसंबर से इन अकाउंट को हमेशा के लिए करेगा खत्म, हो जाए सावधान

बाकी ओरिजनल वेब पेज भी दिखाई देंगे. इसके लिए यूजर्स को AI जनरेटेड समरी को स्क्रोल कर नीचे की तरफ आना होगा. नीचे आने पर यूजर्स को ओरिजनल लिंक मिल जाएंगे.

जाने इनका कैसे करें इस्तेमाल?

इसके लिए पहले Google.com पर जाएं.

फिर स्क्रीन के टॉप राइट से सर्च लैब्स आइकन को करें लोकेट. इस पर क्लिक करते ही SGE पर बात करता एक पॉपअप दिखाई देगा.

इसके बाद आपको When turned on, SGE may appear when you search इस लाइन के बगल में टॉगल बटन दिखाई देगा.

आप यहां क्लिक कर डेमो भी देख सकते हैं और यहां फीडबैक देने का भी ऑप्शन आपको मिलेगा.

Google कभी भी Delete कर सकता है आपकी Email Id, जल्दी गूगल में करले ये Setting

click here to join our whatsapp group