logo

Wedding Tips: दूल्हा- दुल्हन को शादी से पहले नहीं करना चाहिए ये काम...

Wedding Tips: शादी एक ऐसा बंधन होता है, जिसे जोड़ने से पहले सभी के मन में हजारों सवाल होते हैं. ऐसा सिर्फ लड़कियों के साथ ही नहीं बल्कि लड़कों के साथ भी होता है.
 
Wedding Tips: दूल्हा- दुल्हन को शादी से पहले नहीं करना चाहिए ये काम... 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Wedding Tips: चाहे लव मेरिज हो या अरेंज, ये डर हर किसी को होता है कि आखिर उनका पार्टनर शादी के बाद उनसे कैसा व्यवहार करेगा. परिवार वाले भी इस बात का ध्यान रखते हैं कि दूल्हा-दुल्हन किसी भी मामले में हिचकें ना. दोनों खुलकर सबसे मिल सकें.

 

कई बार कुछ दूल्हा या दुल्हन कुछ ऐसी हरकत कर देते हैं, जिसका सीधा प्रभाव शादी पर पड़ता है. बड़ी बात होने की वजह से कई लोगों की तो शादी तक टूटने की नौबत आ जाती है.

 

ऐसे में अपनी बैचलर लाइफ को गुडबाय कहते समय कुछ हरकतें नहीं करनी चाहिए. आज की खबर में हम आपको कुछ ऐसी ही हरकतों के बारे में बताएंगे, जिन्हें होने वाले दूल्हा और दुल्हन को गलती से भी नहीं करना चाहिए.


शादी से पहले नशे में धुत होना

शादी से ठीक एक दिन पहले कभी किसी तरह का नशा नहीं करना चाहिए. कई बार लोग नशा संभाल नहीं पाते फिर आप ऐसी हरकतें करने लगते हैं जो अच्छी नहीं होती. इससे आपकी छवि खराब होती है.


एक्स को ना लगाएं फोन

अपनी शादी से ठीक पहले अपने एक्स को कभी फोन नहीं लगाना चाहिए. पूर्व प्रेमी या प्रेमिका से सभी रिश्ते तोड़ने के बाद ही शादी जैसे बंधन में बंधने के लिए तैयार होना चाहिए. आपकी एक गलत हरकत आपके साथ आपके पार्टनर की जिंदगी भी खराब कर सकती है.

बजट को लेकर ना करें मंगेतर से बात

शादी के समय कभी अपने घर के बजट को लेकर अपने मंगेतर से बात नहीं करनी चाहिए. कई बार आपका पार्टनर आपकी बातों को गलत तरीके से ले सकता है. इससे आपके रिश्ते में खटास आ सकती है.


हर बात पर ना करें शिकायत

शादी से ठीक पहले अपने मंगेतर से बात-बात की शिकायत ना करें. आपकी इस हरकत से ना सिर्फ आपके पार्टनर का बल्कि उसके घर वालों का भी मूड खराब हो सकता है.