logo

Chanakya Niti : सीधी पत्नियों से कभी भी शेयर ना करें ये बातें, जानिए क्यों ?

नीति ग्रंथ के सातवें अध्याय के पहले श्लोक में चाणक्य ने कहा कि व्यक्ति को अपने से जुड़े इन पांच बातों को किसी से नहीं कहना चाहिए। इन बातों को बताने से चोट लग सकती है।
 
Chanakya Niti : सीधी पत्नियों से कभी भी शेयर ना करें ये बातें, जानिए क्यों ?

मनुष्य को कुछ हद तक अपने निजी जीवन के पलों को खुद तक सीमित रखना चाहिए। नीति ग्रंथ के सातवें अध्याय के पहले श्लोक में चाणक्य ने कहा कि व्यक्ति को अपने से जुड़े इन पांच बातों को किसी से नहीं कहना चाहिए। इन बातों को बताने से चोट लग सकती है।

गृहे धननाशं मनस्तापं च दुश्चरितानि च॥ 
वञ्चन चापमान च मतिमान्न प्रकाशयेत्॥

बुद्धिमान व्यक्ति को चाहिए कि वह अपने धन के नष्ट होने, मानसिक दुख, घर के दोषों, ठगे जाने और अपना अपमान किसी को भी नहीं बताए।

प्रत्येक व्यक्ति को कभी-कभी धन की हानि होती है, साथ ही मन में दुख या पीड़ा भी हो सकती है। प्रत्येक घर में कुछ बुरा भी है। 

Chanakya Niti : चरित्रहीन स्त्रियों का ये ज्ञान पड़ेगा भारी, कभी ना माने ये बातें

उसे कई बार धोखा मिल सकता है, उसे अपमानित भी किया जा सकता है, लेकिन बुद्धिमान व्यक्ति को इन सब बातों को अपने मन में ही छिपाना चाहिए, किसी दूसरे को नहीं बताना चाहिए। 

जानकर सब हंसते हैं। ऐसे समय में वह खुद उनसे लड़ता रहे और सही मौकों की तलाश करता रहे।

click here to join our whatsapp group