logo

Delhi-Mumbai Highway: दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर शुरु हुआ वाहनों का आवागमन, अब महज इतनी देर में पूरा होगा दिल्ली से मुंबई का सफर

Delhi-Mumbai Highway: दिल्ली मुम्बई 8 लेन एक्सप्रेस वे जो कि भारतमाला परियोजना के तहत बनाया गया है पर बीस सितंबर से वाहनों का चलना शुरु हो गया है। इसकी सुचना नेशनल हाईवे ऑथोरिटी द्वारा जारी कर दि गई है। 

 
Delhi-Mumbai Highway

Delhi-Mumbai Highway: दिल्ली मुम्बई 8 लेन एक्सप्रेस वे जो कि भारतमाला परियोजना के तहत बनाया गया है पर बीस सितंबर से वाहनों का चलना शुरु हो गया है। इसकी सुचना नेशनल हाईवे ऑथोरिटी द्वारा जारी कर दि गई है। 

Latest News: Haryana Scheme : घर के कोई भी प्रोग्राम के लिए पार्क कर सकते है बुक, बिल्कुल सस्ते में हो जाएगा आपका काम

टोल प्लाजा की दरें जारी कर दी गई है
इस हाईवे पर मौजूद टोल प्लाजा के लिए सोमवार को दरें जारी कर दी गई है। इसके बनने के तुरंत बाद से ही इस हाईवे से वाहन अवैध तरिके से निकल रहे थे। पर अब जब इस हाईवे की शुरुआत हो चुकी है तो अब उन वाहन चालकों को इसके लिए शुल्क भी चुकाना होगा। मिली जानकारी से पता चला है कि मध्यप्रदेश के रतलाम, मंदसौर व झाबूआ जिले से होकर जाने वाले हाईवे पर शुरुआत से ही टोल टैक्स लागू हो चुका था।

इतना चुकाना होगा टोल
हाईवे पर टोल टैक्स हो रहे खर्च पर डिपेंड करेगा। उन भागों में टोल टैक्स ज्यादा लगने की संभावना है जहाँ पुल-पुलिया व इंटरचेंज ज्यादा है। दौसा वाले भाग के मान से कार और हल्के वाहनों के लिए टोल 2.20 रुपये से 2.25 रुपये प्रति किलोमीटर तक की दर हो सकती है। व जो बड़े साधन है जैसे ट्रक आदि के लिए सात से 7.35 रुपये तक हो सकती है।

अब बस इतनी देर में पहुँचेगे दिल्ली से मुंबई
नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के एक्सप्रेस वे की दिल्ली से मुबंई तक 1380 किलोमीटर की दुरी है। जिसमें 244.5 किलोमीटर मध्यप्रदेश का भाग है शम्मिलित है व 90 किलोमीटर एमपी के रतलाम जिले का भाग शामिल है, 50.95 किलोमीटर झाबुआ का शामिल है व 102 किलोमीटर भाग मंदसौर का शामिल है।

अब सफर होगा आरामदायक

इस हाईवे पर आवागमन से लोगो का सफर बहुत ज्यादा आसान हो जाएगा। इस हाईवे के कारण मुंबई से दिल्ली तक का सफर 22 घंटो की जगह 12 से 13 घंटो में पूरा कर लिया जाएगा।
 

click here to join our whatsapp group