logo

Expressway Latest Update :सरकार ने 380 किलोमीटर लंबा फोरलेन हाइवे बनाने की करी घोषणा, इन 9 जिलों में से होकर गुजरेगा

Ghaziabad-Kanpur Expressway Latest Update : नया फोरलेन हाइवे बनने के बाद गाजियाबाद से कानपुर जाने मे केवल 3 घंटे का ही समय लगने वाला है . ये 380 किलोमीटर लंबा हाइवे होने वाला है। यह फोरलेन उत्तर प्रदेश के 9 जिलों मे से होकर गुजरेगा और राज्य में उद्योग संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा । 
 
Expressway Latest Update : सरकार ने 380 किलोमीटर लंबा फोरलेन हाइवे बनाने की करी घोषणा, इन 9 जिलों में से होकर गुजरेगा 

Haryana Update: कानपुर व गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के 2 प्रमुख उद्योग संबंधी शहर माने गए हैं और इन दोनों शहरों को सीधे सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए नए एक्‍सप्रेसवे फोरलेन हाइवे बनाया जाएगा. इस प्रस्‍तावित गाजियाबाद-कानपुर एक्‍सप्रेसवे की जानकारी परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार हो गई है,

इसे स्वीकृति मिलते ही एक्‍सप्रेसवे के लिए जमीन लेने की प्रक्रिया  शुरू हो जाएगी. यह एक्‍सप्रेसवे कई मायनों में परिवर्तक साबित होगा, क्योंकी ये 380 किलोमीटर लंबे इस फोरलेन एक्‍सप्रेसवे के बनने के बाद ये गाजियाबाद से कानपुर पहुंचने में केवल 3 घंटे (Ghaziabad-Kanpur Travel Time) ही लगेंगे.

जिससे लोगो को बहुत ही फायदा मिलने वाला है और इसके साथ ही इस एक्‍सप्रेसवे का फ़ायदा यूपी के 9 जिलों को होगा. गाजियाबाद और बुलंदशहर जैसे स्थानो से लखनऊ जाने में भी बहुत कम समय लगने वाला है । 

उत्तर प्रदेश अब भारत के देश मे से एक निष्कर्ष एक्सप्रेसवे वाला राज्‍य बन चुका है. रोड आधारभूत संरचना को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्‍य सरकार तैयारियों मे जुटी हुई है. इसी के द्वारा यूपी के दोनों उद्योग संबंधी जिलों के बीच सम्बन्ध बढ़ाने के लिए गाजियाबाद-कानपुर एक्‍सप्रेसवे बनाने की योजना बनाई गई है.

यह  इन 9 जिलों मे से होकर गुजरेगा. इसमें गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव और कानपुर ये सब शामिल होंगे. इस ग्रीनफील्ड गैलरी की पहली बार सितंबर 2019 में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा ऐलान किया गया था और 5 july 2022 को केंद्र सरकार के अनुसार इसे मंजूरी दी गई थी.

3 घंटे में जाया जा सकेगा गाजियाबाद से कानपुर

गाजियाबाद-कानपुर एक्‍सप्रेसवे से इन दोनों शहरों मे जाने वाले लोगो को सिर्फ 3 घंटे ही लगेंगे जबकि अभी फिलहाल गाजियाबाद से कानपुर जाने में 6 घंटे लगते है. इसके अलावा राष्‍ट्रीय राजमार्ग-9 (NH-9) के द्वारा जाया जाये तो लगभग 8 घंटे का टाइम लगता है.

लेकिन, नए एक्‍सप्रेसवे के बनने के बाद यह टाइम घटकर 3 घंटे हो जाएगा. इस एक्‍सप्रेसवे को पहले 4 लेन ( फोरलेन)  बनाया जाएगा. आने वाले सालों में इसे 6 लेन तक बढ़ाया जा सकेगा है. इस एक्‍सप्रेसवे न केवल कई शहरों के बीच आना जाना आसान करेगा बल्कि यूपी की आय व्यय की पद्धति को भी बढ़ाने में जरूरी योगदान देगा. इस हाइवे को बनने मे 2 साल तक यानि की साल 2025 तक पूरा करने का संभावना है,। 

नोएडा-गुरुग्राम को भी फायदा

गाजियाबाद-कानपुर एक्‍सप्रेसवे का फायदा यूपी के 9 जिलों- हापुड़, बुलंदरशहर, अलीगढ़, कासगंज, फरूखाबाद, कन्‍नौज और उन्‍नाव के अलावा भी इसका लाभ दिल्‍ली, नोएडा और गुरुग्राम को भी होने वाला है. इसके बनने से Delhi-NCR की यूपी के साथ संबंध बढ़ जाएगा

tags: Ghaziabad-Kanpur Expressway, Ghaziabad-Kanpur Expressway route map, Ghaziabad-Kanpur Expressway map, Ghaziabad-Kanpur Expressway DPR, Ghaziabad-Kanpur Expressway latest news, Ghaziabad-Kanpur Expressway completion date, Ghaziabad-Kanpur Expressway travel time, UP expressway, expressway in india, expressway news, UP news, business news in hindi, Ghaziabad-Kanpur Expressway news, Ghaziabad-Kanpur Expressway news in hindi, new Expressway project in UP

click here to join our whatsapp group