logo

Sidhu Moosewala के पिता की शिकायत पर पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज

Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या को लेकर लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं. Sidhu Moosewala हत्या मामले में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिद्धू के पिता ने डीजीपी को म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े दो लोगों के खिलाफ शिकायत दी थी.

 
Sidhu Moosewala के पिता की शिकायत पर पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज

Sidhu Moose Wala Murder Case: लिस ने दो और लोगों को इस मामले में नामजद किया है. यह दोनों पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी चर्चित हैं, इनके पास सिद्दू मूसेवाला के करीब 50 से भी ज्यादा गाने हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस इन दोनों पर एक्शन लेने की तैयारी कर रही है.

 

 

जिस दिन से सिद्धू के पिता ने 1 हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है उसी दिन से लगातार SSP मानसा के साथ-साथ बड़े अधिकारी भी सिद्धू के पिता के साथ संपर्क में हैं और उन्हें समझाने की कोशिशों में लगे हुए थे. चालान में म्यूजिक इंडस्ट्री के दो बड़े नामों को पुलिस ने नामजद किया गया है. ये नाम नवजोत सिंह पंढेर और कनवर ग्रेवाल हैं, जिनके नाम मामले में नामजद किए गए हैं.

 

 

हत्या के बाद रिलीज हुए गाने को किया था डीलिट -
मूसेवाला केस मामले में कोर्ट में जल्द चालान पेश किया जाएगा. डीजीपी पंजाब ने खुद बलकार सिंह से इस मामले को लेकर बातचीत की थी. इससे पहले यूट्यूब ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद रिलीज किए गए सॉन्ग SYL हटा दिया था और इसेक बाद पंजाबी सिंगर कंवर ग्रेवाल का गाना ‘रिहाई (Rihaee)’ भी हटा दिया गया.


29 मई को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या-
बता दें, पंजाब के मनसा में 29 मई को आपसी रंजिश में कुछ लोगों ने सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो गया था. सिद्धू मूसेवाला बेहतरीन गायकों में से एक थे. साल 2017 में जी वैगन (G Wagon) गाने से अपनी गायकी की शुरुआत करने के बाद, सिद्धू मूसेवाला अपने एल्बमों से लोकप्रियता की ओर बढ़े. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था और प्रशंसक और कलाकार दुख जताने के लिए एक साथ आए थे.

 

Sidhu Moosewala case: राजस्थान के हिस्ट्रीशीटर अरशद खान को लायी पुलिस, शूटर्स के लिए किया था ये काम

 

Sonali Phogat murder mystery? पुलिस ने PA सुधीर सांगवान को लिया कस्टडी में, घर से सारा डाटा गायब

 

 

sidhu moose wala
sidhu moose wala new song
sidhu moose wala song
sidhu moose wala wife
sidhu moose wala net worth
sidhu moose wala all song
sidhu moose wala 295
sidhu moose wala news
sidhu moose wala family
sidhu moose wala age
who killed sidhu moosewala
goldy brar sidhu moosewala
punjabi singer sidhu moosewala
lawrence bishnoi sidhu moosewala
how did sidhu moosewala die
what happened to sidhu moosewala
sidhu moose wala 295
sidhu moose wala new song
sidhu moose wala death
sidhu moose wala height
sidhu moose wala photo
sidhu moose wala age
sidhu moose wala levels
sidhu moose wala dollar
sidhu moosewala aur lawrence bishnoi ranjish news
sidhu moosewala aur lawrence bishnoi ranjish mein


click here to join our whatsapp group