logo

कच्चे तेल पर सरकार ने घटाया विंडफॉल टैक्स, जानिए ताजे़ रेट

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को घरेलू कच्चे तेल के उत्पादन, एविएशन टरबाइन फ्यूल (Aviation Turbine Fuel - ATF) एवं डीजल के निर्यात पर विंडफॉल टैक्स और निर्यात शुल्क में बड़ी कमी का ऐलान किया। यह ऐसे समय पर किया गया है, जब कच्चे तेल की कीमत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी गिरावट देखी गई है।

 
कच्चे तेल पर सरकार ने घटाया विंडफॉल टैक्स, जानिए ताजे़ रेट 

Haryana Update. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (Central Board of Indirect Taxes and Customs- CBIC) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब घरेलू कच्चे तेल के उत्पादन पर विंडफॉल टैक्स 13,300 रुपये प्रति टन से घटाकर 10,500 रुपये प्रति टन कर दिया गया है।

 

इसके साथ डीजल के निर्यात पर टैक्स 13.5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 8.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। वहीं, एटीएफ के निर्यात पर टैक्स 9 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 5 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। नई दरें 17 सितंबर से लागू कर दी गई है।

 

Also Read This News- PM Modi Birthday: कहीं बच्चों को मिलेगा 'गोल्ड' गिफ्ट, कहीं '56 इंच की थाली, PM मोदी का जन्मदिन होगा खास


कच्चे तेल की कीमत में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में पिछले दिनों बड़ी गिरावट देखी गई है। इसके कारण सितंबर में कच्चे तेल की खरीद का औसत भाव 92.53 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है, जोकि अगस्त में 97.4 डॉलर प्रति बैरल था।

कच्चे तेल पर सरकार ने घटाया विंडफॉल टैक्स, जानिए ताजे़ रेट 

वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में अगस्त के बाद ही कच्चे तेल की कीमत में लगातार गिरावट देखी जा रही है, जिसके कारण कच्चे तेल का भाव पर 92 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है।

Also Read This news- PM Narendra Modi Birthday: नेपाल के पीएम ने दी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई, कहा- पशुपतिनाथ करें आपकी रक्षा

पांचवी बार किया गया बदलाव
इस साल एक जुलाई को लगाए विंडफॉल टैक्स में केंद्र सरकार ने पांचवी बार बदलाव किया है। इससे पहले 31 अगस्त को समीक्षा बैठक में घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 13,000 से बढ़ाकर 13,300 कर दिया गया था।

इसके साथ डीजल के निर्यात पर शुल्क 7 रुपये से बढ़ाकर 13.5 रुपये कर दिया गया था। वहीं, एटीएफ के निर्यात पर शुल्क 2 रुपये से बढ़ाकर 9 रुपये कर दिया था।

# business # biz # windfall tax # domestic crude oil # crude oil # petrol and diesel # business news in Hindi # विंडफाल टैक्स # कच्चा तेल # कच्चे तेल की कीमतें # jagran News # # Business

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now