Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, अगर सड़कों पर दिखी ये गाड़ियां, तो लिया जाएगा शख्त कदम और कटेगा भारी चालान
Delhi News:आप देख पा रहे होगे कि दिल्ली-NCR में प्रदूषण पर काबू पाने के लिए हरियाणा सरकार लगातार काम कर रही है। वही इसी के साथ ही हरियाणा ने और अहम कदम उठाए है, जिसके बारे में हम आपको बताने वाले है।
Haryana Update: अब हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद और गुरुग्राम में बीएस III (पेट्रोल) और बीएस IV (डीजल) वाहनों पर रोक लगा दी है। इन वाहनों का प्रयोग करते पकड़े जाने पर, प्रतिबंध के बावजूद चालान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आपको बात दे कि इस पर DC निशांत कुमार यादव ने जानकारी दी है कि हरियाणा ने गुरुग्राम और फरीदाबाद में बीएस III (पेट्रोल) और बीएस IV (डीजल) चार पहिया हल्के मोटर वाहनों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। वही जिले में इन आदेशों का पालन किया जाएगा।
हरियाणा सरकार राज्य में प्रदूषण को कम करने के लिए कठोर प्रयास कर रही है। राज्य में लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सरकार ने कई उपाय किए हैं। इसी तरह गुरुग्राम में पेट्रोल वाले बीएस III और डीजल वाले बीएस IV वाहनों का इस्तेमाल करना मना है।
प्रदूषण को कम करने के लिए नागरिकों को प्रशासन से भी सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोटर वाहन अधिनियम की धारा 194(1) के तहत चालान और कानूनी कार्रवाई की जाएगी अगर कोई व्यक्ति जिले में इन श्रेणियों के वाहनों का उपयोग करता है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से जिले में लागू हो गया है और 30 नवंबर, या जीआरएपी के चरण तीन के हटने तक लागू रहेगा।