logo

Haryana Roadways : बसो में खड़े रह कर बुजुर्ग कर रहे है सफर, यात्रियो को नहीं मिल रही सीट

30 अगस्त को पूरे देश में रक्षाबंधन दिवस मनाया गया। हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं और 15 वर्ष की आयु के बच्चों को बसों में फ्री यात्रा कराने का फैसला किया। 30 अगस्त को महिलाओं को मुफ्त बस सेवा मिली। हरियाणा रोडवेज ने साधारण बसो में 29 अगस्त बुधवार को दोपहर 12 बजे से 30 अगस्त वीरवार को रात 12 बजे तक फ्री यात्रा की पेशकश की।
 
Haryana Roadways : बसो में खड़े रह कर बुजुर्ग कर रहे है सफर, यात्रियो को नहीं मिल रही सीट 

30 अगस्त को अधिक महिलाओं ने बस सेवा का लाभ उठाया क्योंकि यात्रियों को बसों में खड़े रहकर करनी पड़ी यात्रा मुफ्त थी। Bus स्टेशन पर इतनी भीड़ थी कि बसों की संख्या भी कम हो गई। जिससे यात्रियों को बहुत परेशानी हुई। बहुत सी बसों में इतनी भीड़ थी कि महिलाओं और बच्चों को खड़े रहकर यात्रा करनी पड़ी।


यात्रियों की संख्या से मेल नहीं खाती थी डिपो में बस नहीं होने के कारण बहुत से यात्रियों को बसो के अलावा अन्य विकल्पों से यात्रा करनी पड़ी। Bus स्टैंड पर खड़े यात्री भी बसों में भाग भागकर चढ़ रहे थे, जिससे उनके साथ कोई दुर्घटना हो सकती थी। इसके बावजूद, यात्री जोखिम उठाकर बसों में चढ़े। यात्रियों को सरकारी बसे और कई बसों के अतिरिक्त फेरे के बावजूद भी काफी परेशानी उठानी पड़ी है।

Delhi News : दिल्ली में सरकार ने लागू किए नए नियम, अब दिल्ली रहेगी बंद, हर तरफ दिखेगी पुलिस
जेल में अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए बहने पहुंची, इसी तरह नारनौल जेल में भी। राखी बांधते समय भाइयों और बहनों की आंखें रोईं। मन को विचलित करने वाला था यह दृश्य। सभी कैदी बहने एक दूसरे से मिलकर बहुत भावुक हो गए। साथ ही, जेल प्रशासन ने बहनों के लिए राखियों और मिठाइयों की व्यवस्था की।

click here to join our whatsapp group