logo

Delhi Weather : दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को कैसा रहेगा मौसम का हाल, जानिए

दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को हल्की बरसात के आसार है। मौसम विभाग का अनुमान है कि जहां-तहां बारिश होने पर तापमान में गिरावट होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। पिछले दो दिन से मौसम में उमस होने के कारण लोगों ने गर्मी महसूस की। हालांकि सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे। इस दौरान कुछ जगहों पर हल्की बरसात भी हुई।
 
Delhi Weather : दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को कैसा रहेगा मौसम का हाल, जानिए 

Haryana Update. इससे अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भी कहीं कहीं हल्की बरसात हो सकती है। सूरज और बादलों की आंखमिचौली के बीच सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य से एक डिग्री कम है। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

 

 


हवा में नमी का स्तर 95 से 77 प्रतिशत तक रहा।जहां तक बरसात का सवाल है तो शाम साढ़े पांच बजे तक सफदरजंग पर 5.8 मिमी और लोधी रोड पर 4.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।

Also Read This News- WhatsApp पर भेजे हुए मैसेज को कर सकेंगे Edit, जानिए कैसे

इस दौरान अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। हवा की गति आठ किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। 

धर, स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने बताया कि 27 से 28 सितंबर तक मानसून दिल्ली से विदा हो जाएगा। इसके साथ ही हवा की दिशा भी उत्तर पश्चिमी हो जाएगी।

यह हवा जम्मू कश्मीर की तरफ से आती है, जिसके साथ ठंडक ही नहीं बल्कि पराली का धुआं भी राजधानी पहुंचने लगता है। मौसमी परिस्थितियों के चलते दिल्ली- एनसीआर की हवा तो सोमवार को बिगड़ गई है और अगले एक दो दिनों में खराब से बहुत खराब हो सकती है। पराली का धुआं आने के बाद तो दम घुटना भी तय ही है।

# new-delhi-city-general # news # state # Delhi Weather # delhi rain News # Delhi Weather Updates # Meteorological Department # Delhi IMD News # Delhi State News # मौसम विभाग # बारिश का मौसम # News # National News # Delhi news


click here to join our whatsapp group