logo

Shopping: Flipkart पर चल रहा है भारी डिस्काउंट, आधी कीमत पर AC खरीदने का है सही मौका

Haryana Update:  Flipkart पर आधी किमत पर AC को ले जा सकते है अपने घर, कुछ दिनों बाद कीमत में काफी उछाल देखने को मिल सकता है
 
Flipkart पर चल रहा है भारी डिस्काउंट, आधी कीमत पर AC खरीदने का है सही मौका

Haryana Update: अभी AC खरीदने का सही समय चल रहा है क्योंकि जरा सी गर्मी आते ही इसकी कीमतों में काफी उछाल देखने को मिल सकता है। ऐसे में अगर आप कम कीमत में एसी खरीदना चाहते हैं तो आपको जल्द ही इसपर कोई न कोई फैसला लेना चाहिए। आइए जानते हैं कि कम कीमत में एसी कैसे खरीद सकते हैं। दरअसल, Voltas Inverter Split Air Conditioner 1.5 Ton 5 Star को अमेजन या फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।


इतना मिल रहा है डिस्काउंट

बताते चलें कि अगर आप इसे Flipkart से खरीदते हैं तो इसकी एमआरपी वैसे तो 73,990 रुपए है लेकिन इसपर करीब 48% डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 37,999 रुपए रह जाती है। यानी कि आप कह सकते हैं कि अभी खरीदने पर यह आधे ही कीमत में मिल जायेगा।

डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो 48% फ्लैट डिस्काउंट के बाद इसपर SBI और ICICI Debit/Credit cards या EMI TransactionsT&C पर 2 हज़ार रुपए तक बचा सकते हैं।

Flipkart Axis Bank CardT&C पर 5 फीसदी कैशबैक मिल जायेगा। Flipkart Furniture पर 5 सौ रुपए की छूट मिल सकती है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now