logo

IND vs SA: अपने जन्मदिन पर किंग कोहली ने लगाया 49 वां शतक, साउथ अफ्रीका को 243 रनों की हार के साथ चताई धूल, देखे Match Highlights

IND vs SA Highlights:आप सभी तो जानते ही होगे कि कल के दिन भारत और साउथ अफ्रीका का वनडे विश्व कप का मैच हुआ था। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने आईसीसी विश्व कप 2023 में लगातार आठवीं बार जीत हासिल की है।

 
IND vs SA Match

Haryana Update: इसके साथ ही भारतीय टीम अब पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। अब भारतीय टीम सेमीफाइनल में चौथी टीम से खेलेगी। ईडन गार्डन में, भारतीय टीम ने टोस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था।

किंग कोहली ने अपने जन्मदिन पर दिखाया शानदार नजारा

50 ओवर में टीम ने पांच विकेट गंवाकर 326 रनों का शानदार लक्ष्य बनाया था। जीत के लिए साउथ अफ्रीका को 327 रनों का लक्ष्य मिला था। विराट कोहली ने अपने करियर का 49 वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर दी है। श्रेयस अय्यर ने 77 रनों की बड़ी पारी भी खेली थी। साउथ अफ्रीका की टीम ने 327 रनों का लक्ष्य पीछा किया, लेकिन उनकी शुरुआत खराब थी। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट हासिल किए है। वहीं कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट हासिल किए है।

साउथ अफ्रीका की बुरी हार

20 साल के बाद भारतीय टीम ने किसी भी वनडे वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं बार जीत हासिल की है। आपको बता दे कि इस मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों से धूल चटाई है। वही साउथ अफ्रीका  की ये अब तक की सबसे बुरी हार है। 2002 में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 182 रनों से हराया था। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार वर्ल्ड कप में 100 रनों से कम स्कोर पर ऑल आउट हुई है।  2007 में साउथ अफ्रीका की टीम 149 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। अब साउथ अफ्रीका की टीम 83 रनों पर ही मैच के साथ हार गई है।

Tags: World cup 2023, icc cricket world cup 2023 live, india vs south africa live score, india vs south africa live score today, ind vs sa live score, ind vs sa live cricket score, world cup today match live, ind vs sa world cup 2023 live, ind vs sa world cup, ind vs sa world cup live score, Cricket News in Hindi, Latest Cricket News Updates


click here to join our whatsapp group