logo

India first Amrit Bharat Train Route: बिहार के इन 7 स्टेशनों पर रुकेगी अमृत भारत ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल


India first Amrit Bharat Train Route: देश में आज से देश की पहली अमृत भारत ट्रेन चलने जा रही है. इसको आज देश के पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. ये ट्रेन अयोध्या होते हुए बिहार की तरफ चलेगी. बिहार के इन स्टेशनों पर ठहराव होगा. तो देखें पूरा शेड्यूल

 
d

Haryana Update, New Delhi:  देश की पहली अमृतभारत ट्रेन का ट्रायल पूरा हो चुका है. अमृत भारत वन्दे भारत ट्रेन की स्लीपर ट्रेन है. 30 दिसंबर को पीएम मोदी दो अमृत भारत ट्रेन दिल्ली से दरभंगा और माल्दा से बैंगलुरु को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. 

खास बात ये है कि ये ट्रेन अयोध्या से लॉन्च होगी. दिल्ली से दरभंगा ये अयोध्या होते हुए ही जाएगी. 30 दिसंबर को इस ट्रेन का स्पेशल रन होगा. उस दिन ये ट्रेन अयोध्या से दरभंगा जाएगी.

मोदी सरकार ने दरभंगावासियों को अमृत भारत ट्रेन का ऐतिहासिक सौगात देने का कार्य किया है. अब मिथिला के लोग सीधे अयोध्या जाकर राम के जन्म भूमि पहुंचकर दर्शन और पूजा कर सकेंगे और सीधे दरभंगा से जुड़ जाएंगे. 

दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने बुधवार को प्रेस वार्ता में कहा कि यह ट्रेन मोदी सरकार की अंत्योदय की परिकल्पना को पूरा करेगी.

16 स्लीपर, 04 अनारक्षित और 02 दिव्यांग कोच वाली यह ट्रेन दरभंगा से कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, इटावा, टुंडला, 

अलीगढ़ के रास्ते आनंद विहार जाएगी. अमृत भारत ट्रेन में सिर्फ स्लीपर और अनारक्षित श्रेणी कोच वाली ट्रेन के माध्यम से दरभंगा सहित मिथिला के लोग कम किराया में अत्याधुनिक सुविधा का लाभ लेते हुए यात्रा कर सकेंगे.

यह ट्रेन दरभंगा से 01.55 में प्रस्थान कर अगले दिन 09.15 में आनंद विहार पहुंचेगी, वहीं आनंद विहार से 04.10 में प्रस्थान कर अगले दिन 12.35 में दरभंगा पहुंचेगी.

केसरिया रंग की अमृत भारत एक्सप्रेस 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी. यह ट्रेन देश के कामगार और श्रमिकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इसका किराया भी सामान्य रखे जाने की सभावना है.

अमृत भारत एक्सप्रेस का किराया अभी देशभर में दौड़ रहीं मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में 15-17% ज्यादा रहने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक, 50 किमी तक की न्यूनतम दूरी के लिए सेकंड क्लास कोच का किराया 35 रुपये तक होगा. 

फिलहाल मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में यह किराया 30 रुपये है. स्लीपर क्लास के लिए 15 किमी का किराया 46 रुपये जबकि 50 किमी तक की दूरी का किराया 65 रुपये रेलवे की ओर से रखे जाने की उम्मीद है.


click here to join our whatsapp group