logo

Indian Railway: अपने यात्रियों को देखते हुए रेलवे विभाग ने लिया बड़ा फैसला! जाने किसको मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

Indian Railway: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रेलवे मंत्रालय ने रेलवे स्‍टेशनों को लेकर फैसला लिया है. इसके तहत छोंटे स्‍टेशनों और हॉल्‍ट को काफी ज्यादा फायदा होने वाला है. यह फैसला यात्रियों को देखते हुए लिया गया है. इसको लेकर आदेश भी जल्‍द ही जारी होने वाला है.

 
अपने यात्रियों को देखते हुए रेलवे विभाग ने लिया बड़ा फैसला! जाने किसको मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

Haryana Update: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रेलवे विभाग ने देशभर के छोटे स्‍टेशनों और हॉल्‍ट को देखते हुए एकक बड़ा फैसला लिया है. वही ये फैसला यात्रियों को सुविधा देने के लिए लिया गया है. वही इसको लेकर एक आदेश भी जारी होने वाला है. इसके तहत वो स्‍टेशन और हॉल्‍ट आएंगे, जहां पर ट्रेनें कम संख्‍या में रुकती हैं. ज्‍यादातर इस तरह के स्‍टेशन और हॉल्‍ट ग्रामीण इलाकों में हैं.

देशभर में 7000 से अधिक छोटे बड़े स्‍टेशन और हॉल्‍ट हैं. स्‍टेशनों में होने वाली आय के अनुसार उसकी श्रेणी तय होती है. सबसे अधिक भीड़ वाले ए प्‍लस, उससे कम भीड़ वाले ए फिर बी और सी. इनमें सी श्रेणी में सबसे कम आय होती है, इसके अलावा कई जगह हॉल्‍ट भी हैं, जहां पर इक्‍का दुक्‍का ट्रेनों का ठहराव होता है.

ए प्‍लस, ए और बी श्रेणी के स्‍टेशन का डेवलपमेंट लगातार चलता रहा है, लेकिन कम भीड़ वाले स्‍टेशन और हॉल्‍ट पर न के बराकर डेवलपमेंट होता है. इन स्टेशनों और हॉल्‍ट से कम संख्‍या में यात्री सफर करते हैं, पर सुविधा न होने से परेशानी होती है, इसी को ध्‍यान में रखते हुए इनको डेवलप किया जा रहा है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव के अनुसार देशभर के सभी स्‍टेशनों और हॉल्‍ट के लिए मानक तय किए जा रहे हैं, सभी मानक पूरे करने अनिवार्य होंगे. रेल मंत्री के अनुसार इस संबंध में जल्‍द आदेश जारी कर दिए जाएंगे. अभी तमाम स्‍टेशनों और हाल्‍ट की ऊंचाई कम है, कोई ऊंचा है तो कोई नीचा है. कुछ प्‍लेटफार्म की लंबाई कम है, ट्रेन प्‍लेटफार्म से बाहर निकल जाती है.

कहीं पर स्‍टेशन में टीन शेड नहीं है, अगर हैं तो बहुत ही कम है. इस वजह से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को स्‍टेशनों में परेशानी होती है. सभी स्‍टेशनों की ऊंचाई और लंबाई एक समान होगी.

टीन शेड होगा, एक प्‍लेटफार्म से दूसरे पर जाने के लिए एस्‍क्‍लेटर के साथ रैंप डिजाइन किया जा रहा है, जिससे सामान्‍य लोगों के साथ दिव्‍यांगजन भी चढ़ सकें. इस तरह सभी स्‍टेशनों और हॉल्‍ट पर न्‍यूनतम सुविधाएं एक जैसी ही होंगी.

Indian Railway: अगर बिना किसी रुकावट करना चाहते है ट्रेन की यात्रा, तो अपनाए ये बेहतरी जुगाड़, त्‍योहारों पर भी आराम से मिल जाएगी टिकट

click here to join our whatsapp group