logo

Indian Railway: मनकापुर-योध्या कैंट के बीच चलने वाली ट्रेन इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव, यात्रियों को होगा फायदा


 अयोध्या जाने के लिए यात्रियों को दिल खोलकर उत्तर रेलवे ने ट्रेनों की सौगात दी हैं.लखनऊ और प्रयागराज के बाद मनकापुर और अयोध्या के बीच चलने वाली मेमू स्पेशल ट्रेन की भी पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है. यात्री इस ट्रेन के जरिए मनकापुर से सीधा अयोध्या जा सकें और आ सकें.
 
f

Haryana Update, New Delhi: पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 04241/04242 मनकापुर-अयोध्या कैंट-मनकापुर 04257/04258 मनकापुर-अयोध्या धाम-मनकापुर अनारक्षित विशेष गाड़ियों को मेमू गाड़ियों में परिवर्तित कर दिया गया है और 04259/04260 मनकापुर-अयोध्या धाम-मनकापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का मार्ग विस्तार अयोध्या कैंट तक 25 जनवरी से लगातार चलाई जाएंगी.

यह होगा समय

विस्तारित मार्ग पर 25 जनवरी 2024 से 04259 मनकापुर-अयोध्या कैण्ट अनारक्षित विशेष गाड़ी मनकापुर से 09.35 बजे प्रस्थान कर टिकरी से09.51 बजे, नबावगंज(गोण्डा) हाल्ट से 10.02 बजे, कटरा से 10.21 बजे, रामघाट हाल्ट से 10.31 बजे, अयोध्या धाम जं0 से 10.57 बजे और आचार्य नरेन्द्र देव नगर से 11.08 बजे छूटकर अयोध्या कैण्ट

 11.20 बजे पहुंचेगी. विस्तारित मार्ग से 25 जनवरीसे 04260 अयोध्या कैण्ट-मनकापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी अयोध्या कैण्ट से 11.45 बजे प्रस्थान कर आचार्य नरेन्द्र देव नगर से 11.58 बजे, अयोध्या धाम जं0 से12.12 बजे, रामघाट हाल्ट से 12.19 बजे, कटरा से 12.29 बजे, नबावगंज (गोण्डा) हाल्ट से 12.40 बजे और टिकरी से 12.50 बजे छूटकर मनकापुर 13.20 बजे पहुंचेगी.

यह भी जरूर जानें

उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 04296 कानपुर सेंट्रल-उतरेटिया जंक्शन 25 जनवरी से लखनऊ से उतरेटिया जंक्शन के बीच निरस्त रहेगी और लखनऊ कानपुर सेंट्रल लखनऊ के बीच पहले जैसे ही संचालित की जाएगी.

click here to join our whatsapp group