logo

Vande Bharat: इंदौर को मिली बड़ी सौगात, वंदे भारत रेल का हुआ विस्तार, इस शहर से कनेक्ट हुई!

Vande Bharat Express: मध्य प्रदेश चुनाव से ठीक पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीजेपी उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय के अनुरोध पर इंदौर-भोपाल-वंदे भारत एक्सप्रेस को नागपुर तक बढ़ा दिया था जानिए टाईम टेबल...
 
इंदौर को रेल मंत्री ने दी सौगात वंदे भारत रेल का विस्तार कर, इस शहर से कनेक्ट हुई!

Haryana Update: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मध्य प्रदेश चुनाव से पहले इंदौर को बड़ी सौगात दी। इंदौर-1 से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने भोपाल और इंदौर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार कर दिया। यह ट्रेन भोपाल से आगे चलकर नागपुर को आर्थिक राजधानी से जोड़े रखेगी। सोमवार, 9 अक्टूबर से इसका संचालन शुरू हुआ, रेलवे का शेड्यूल देखें

नया टाइम टेबल

कल ही ट्रेन का विस्तार कर दिया था. रेल इंदौर से हर सुबह 6.10 बजे निकली और दोपहर 2.30 बजे नागपुर पहुंची. सोमवार को यानी पहले दिन ये 6.30 बजे रवाना हुई थी. और वापसी में गाड़ी 3.30 बजे रवाना होकर भोपाल, इटारसी, उज्जैन से होते हुए रात को इंदौर पहुंची थी. और सभी स्टेशनों में गाड़ी का 5 मिनट का इस्टॉपेज दिया गया था।

इंदौर से नागपुर
6.10 बजे इंदौर से निकलेगी
सुबह 7 बजे उज्जैन
सुबह 9.15 बजे भोपाल
सुबह 10.45 बजे इटारसी
दोपहर 2.30 बजे नागपुर

नागपुर से इंदौर
3.20 बजे नागपुर से निकलेगी
शाम 7 बजे इटारसी
रात 8.40 बजे भोपाल
रात 10.50 बजे उज्जैन
रात 11.45 बजे इंदौर

जून से ट्रेन शुरू होने की योजना
वंद भारत एक्सप्रेस 27 जून से इंदौर और भोपाल के बीच शुरू होगी। इंदौर और भोपाल के बीच केवल एक स्टॉपेज उज्जैन में था। भोपाल और जबलपुर के बीच वंदे भारत भी इसी दिन से चालू हो जाएगी। दोनों गाड़ियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. हालांकि, दोनों ट्रेनों में सीटों से कम यात्री हैं। नागपुर तक एक ट्रेन का विस्तार होने से अब यात्रियों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

MP Gold-Silver Price: MP में गिरे सोने-चांदी के दाम, जानिए आज के नए भाव


click here to join our whatsapp group