logo

IPL 2023: प्लेऑफ में खिलाड़ियो ने दिखाया जलवा, जाने कौने है IPL 2023 के ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में आगे ।

HARYANA UPDATE : बुधवार की रात को हुऐ मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के मुकाबले के बाद सूर्यकुमार यादव और पीयूष चावला जैसे खिलाड़ियो ने अपने प्रदर्शन से ऑरेंज और पर्पल कैप की रैस में आगे कदम बढ़ाया । वहीं दूसरी तरफ आकाश मधवाल ने अपना प्रदर्शन दिखाया और सिर्फ  5 रन देकर 5 विकेट ली और मैच के प्लेयल ऑफ द मैच के अवॉर्ड को जीता । आईए आपको इसके बारे में बताते है -

 
प्लेऑफ में खिलाड़ियो ने दिखाया जलवा, जाने कौने है IPL 2023 के ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस  में आगे ।

ऑरेंज  कैप के बारे  में जाने ः

आइए आपको पहले ऑरेंज कैप के बारे में बताते है । मुंबई के सूर्यकुमार ने क्वालिफाय की रात 33 रन बनाकर 544 रनो के 
साथ 7वें पायदान पर आए। ईशान किशन के हुए कुल 454 रन और इसी के साथ टॉप-10 में की एंटरी । वहीं कैमरून ग्रीन 
ने बनाए सर्वाधिक 41 रन और पहुचे 12 वें स्थान पर अपने कुल 422 रन के साथ ।  

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल के पास है ऑरेंज कैप सिर करने का मोका । अभी कैप आरसीबी के कप्तान 
फाफ डुप्लेसी के सर है लेकिन फाफ डुप्लेसी और शुभमन गिल के बीच बस 8 रन का फरक है । अगर गिल क्वालिफाय-2 
में महज 9 रन बनाते है तो वे IPL 2023 में ऑरेंज कैप को हासील कर सकते है । 

फाफ डुप्लेसी- 730
शुभमन गिल- 722
विराट कोहली- 639
यशस्वी जायसवाल- 625
डेवोन कॉन्वे- 625

 

 

पर्पल कैप की रैस ः


अगर हम पर्पल कैप की रेस को देखे तो, युदवेंद्र चहल और तुषार देशपांडे के सर 21-21 विकेट है और पीयूष चावला ने भी 
इस मैच में 1 विकेट लेकर 21 रन बनाए । तीनो गेंदबाजो के 21-21 विकेट के चलते हुए भी अपनी इकॉन्मी रेट के चलते 
पीयूष चीवला इन दोनो से आगे । वहीं एलिमिनेटर -2 में नवीन-उल-हक ने 4 विकेट लेकर 26वां स्थान प्राप्त किया । अगर 
हम बात आकाश मधवाल की करे तो वे एलएसजी के मैच के बाद अपनी 13 विकेट के चलते 18वें स्थान को प्राप्त किया । 


और अगर देखे तो पर्पल कैप की दोड़ में सबसे उपर मोहम्मद शमी और उनको टक्कर दे रहे है उन्ही की टीम के राशिद 
खान जो सिर्फ 1 विकेट पिछे है । 

मोहम्मद शमी- 26 विकेट
राशिद खान- 25 विकेट
पीयूष चावला- 21 विकेट
युजवेंद्र चहल- 21 विकेट
तुषार देशपांडे- 21 विकेट

 

 

click here to join our whatsapp group