logo

Indian Railways: IRCTC ने शुरू की नई सर्व‍िस zoop, अब वॉट्सएप पर करें खाना ऑर्डर

Indian Railways Food Facility: आईआरसीटीसी की तरफ से शुरू की गई नई सुव‍िधा के तहत आप यात्रा के दौरान वॉट्सएप पर खाना ऑर्डर कर सकते हैं। इसके ल‍िए IRCTC की फूड डिलीवरी सर्विस जूप और जियो हैप्टिक ने करार क‍िया है। 
 
Indian Railways: IRCTC ने शुरू की नई सर्व‍िस zoop, अब वॉट्सएप पर करें खाना ऑर्डर 

Haryana Update: IRCTC Food Delivery Facility: भारतीय रेलवे (Indian Railways) और  इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की तरफ से यात्री सुव‍िधाओं पर लगातार काम क‍िया जाता रहता है। प‍िछले कुछ महीनों में रेलवे और आईआरसीटीसी ने कई न‍ियमों में बदलाव क‍िया है, ज‍िससे यात्र‍ियों को सफर के दौरान ज्‍यादा आसानी होती है। एक बार फ‍िर आईआरसीटीसी (IRCTC) ने यात्र‍ियों के ल‍िए नई सुव‍िधा शुरू की है। इस सर्व‍िस के शुरू होने का फायदा ट्रेन में यात्रा करने वाले हर यात्री को म‍िलेगा।


 

वॉट्सएप से ऑर्डर होगा खाना-food will be ordered through whatsapp
नई सुव‍िधा के तहत आप रेल में यात्रा करते समय वॉट्सएप से खाना ऑर्डर (whatsapp order) कर सकेंगे। IRCTC की फूड डिलीवरी सर्विस जूप (Zoop) और जियो हैप्टिक ने मिलकर यह सर्व‍िस शुरू की है। अभी इस सुव‍िधा को देशभर के 100 से ज्‍यादा स्टेशन पर शुरू क‍िया गया है। यात्र‍ियों की तरफ से म‍िलने वाले र‍िस्‍पांस के आधार पर इस सुव‍िधा को दूसरे स्‍टेशनों पर भी शुरू क‍िया जाएगा।

related news

इन स्‍टेशनों पर म‍िलेगी सर्व‍िस-Service will be available at these stations
अभी वॉट्सएप पर खाना ऑर्डर करने की सुव‍िधा को 100 से ज्यादा स्टेशनों पर शुरू क‍िया गया है। इन स्‍टेशनों में विजयवाड़ा, वडोदरा, मुरादाबाद, वारंगल के अलावा दीन दयाल उपाध्याय, कानपुर, आगरा कैंट, टूंडला जंक्शन, बल्हारशाह जंक्शन आद‍ि हैं।

इस नंबर पर करें ऑर्डर-order on this number
खाने का ऑर्डर करने के ल‍िए आप वॉट्सएप पर मोबाइल नंबर +91-7042062070 पर जूप के साथ चैट कर सकते हैं। साथ ही इस नंबर पर अपना खाने का ऑर्डर प्‍लेस कर दें।

ट्रैक‍िंग की सुव‍िधा-tracking facility
ट्रेन में यात्रा करने के दौरान आप वॉट्सएप चैटबोट से मैसेज करके खाना ऑर्डर कर सकते हैं। खाने का ऑर्डर करने के लिए यात्री को पीएनआर (PNR) की जरूरत होगी। पीएनआर के साथ ऑर्डर करने पर आपका खाना सीधे सीट पर डिलीवर हो जाएगा। इतना ही नहीं आप खाना ऑर्डर करने के बाद इसे रियल टाइम ट्रैक (REAL TIME TRACK) भी कर सकते हैं। इसके अलावा यद‍ि कोई दिक्‍कत होती है तो सपोर्ट टीम की मदद ले सकते हैं।

related news


 ऐसे करें ऑर्डर-order like this
सबसे पहले अपने मोबाइल में Zoop WhatsApp chatbot नंबर +91-7042062070 को सेव कर लें।
अब आपको वॉट्सएप में जाकर Zoop chatbot ओपन करना होगा।
यहां आपको अपना 10 अंकों वाला PNR नंबर टाइप करना होगा।
इसके बाद Zoop की तरफ से आपकी डिटेल को वेरिफाई क‍िया जाएगा। इसके बाद आपको अपकमिंग स्टेशन स‍िलेक्‍ट करना होगा।
यहां Zoop chatbot पर आपको कुछ रेस्टोरेंट का ऑप्शन म‍िलेगा, इनसे आप अपना खाना ऑर्डर कर सकते हैं। यहीं पर आपको पेमेंट मोड मिलेगा।
खाना ऑर्डर करने और ट्रांजेक्शन पूरा होने के बाद आप चैटबॉट के जर‍िये ही अपने ऑर्डर को ट्रैक कर सकते हैं। बाद में स‍िलेक्‍ट क‍िए गए स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही Zoop खाना डिलीवर कर देगा।

Zoop IRCTC
Zoop train food
Zomato food delivery in train
Food on train
Order food on train
Swiggy food delivery in train
zoop irctc
zoop irctc coupon code
irctc login customer care
irctc+customer+care
irctc tourism contact number
irctc tourism customer care
how to irctc login
how to irctc account
irctc tourism customer care number
irctc train customer care number tamil


 

click here to join our whatsapp group