logo

जियो ने पेश किए कुछ नए प्री-पेड प्लान युजर्स की मौज, मिलेगा JioSaavn का Pro सब्सक्रिप्शन फ्री

JIO NEW Plans:JIO ने एक लंबे समय के बाद एक साथ कई प्री-प्लान पेश किए हैं। जियो के द्वारा लॉन्च हुए इन प्लान की  खासियत है कि इनके साथ आपको JioSaavn Pro का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।
 
जियो ने पेश किए कुछ नए प्री-पेड प्लान युजर्स की मौज, मिलेगा JioSaavn का Pro सब्सक्रिप्शन फ्री 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वैसे देखे तो बाकी के जियो प्लानो के साथ आपको JioSaavn की मेंबरशिप दी जाती है लेकिन इन नए प्लानो के साथ आपको प्रो वर्जन का एक्सेस दिया जा रहा है। 
आपको बता दे कि JioSaavn Pro के सब्सक्रिप्शन वाले प्लान 28, 56 और 84 दिनों की वैधता के साथ मिलते हैं। चलिए हम आपको Jio के इन नए प्लान के फायदे के बारे में बताते है ।

ये है Jio द्वारा निकाले गए नए प्लानः-
 
1. JioSaavn Pro की कैटेगरी में जो पहला प्लान है उसकी कीमत 269 रुपये है। इस प्लान में आपको जियो द्वारा अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड मैसेजिंग मिलते है और हर रोज आपको 1.5 जीबी डाटा भी मिलेगा।

इस प्लान की खासियत है कि इसमें आपको JioSaavn Pro का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा।


2.  वही बात करे दूसरे प्लान की तो ये प्लान आपको 529 रुपये और तीसरा प्लान 739 रुपये का मिलेगा । इन दोनों प्लान में भी आपको सारी 269 रुपये के प्लान वाली ही सुविधाएं दी जाएगी , लेकिन इनकी वैधता अलग-अलग रहेगी ।

इनकी वैधता देखे तो 529 रुपये वाले प्लान में आपको 56 दिनों की और 739 रुपये वाले प्लान में आपको 84 दिनों की वैधता मिलेगी।

 
3. वहीं अगर हम JioSaavn Pro की कैटेगरी के रोज 2 जीबी डाटा वाले प्लान की करें तो इस कैटेगरी में आपको 589 रुपये का प्लान देखने को मिलेगा ।

जिसमे आपको 56 दिनों की वैधता अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड मैसेजिंग मिलेगी और रोजाना 2 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान में भी आपको  JioSaavn Pro का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा।

 

FROM AROUND THE WEB