logo

Khatu Shyam Mandir : ऐसे धूमधाम से राजस्थान में मनाया जायेगा श्याम बाबा का "Birthday"

भरतपुर की श्याम बाबा संकीर्तन समिति पाई बाग भरतपुर द्वारा 4 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। दो नवंबर को श्याम बाबा का विशाल संकीर्तन संध्या का आयोजन एक मैरिज गार्डन में किया जा रहा है।
 
Khatu Shyam Mandir : ऐसे धूमधाम से राजस्थान में मनाया जायेगा श्याम बाबा का "Birthday"

Khatu Shyam Birthday : राजस्थान के भरतपुर जिले में भी खाटू नरेश श्याम बाबा का जन्म दिन 4 नवम्बर को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाएगा। श्याम बाबा के जन्मदिन  के उपलक्ष्य में 4 दिवसीय भव्य कार्यक्रम आयोजित कर बाबा श्याम का जन्मदिन मनाया जायेगा।

जिसमे हजारों की संख्या में बाबा श्याम के उपासक भाग लेकर बाबा श्याम का गुणगान करेंगे। बताया गया है कि जिस तरह से कृष्ण जन्माष्टमी सभी जगह धूमधाम से मनाई जाती है।(Thousands of worshipers of Baba Shyam will participate and praise Baba Shyam। It has been told that the way Krishna Janmashtami is celebrated everywhere with pomp।)

उसी तरह दीपावली के बाद आने वाली देवउठनी ग्यारस को खाटू वाले श्याम बाबा का जन्मदिन मनाया जाता है। 
भरतपुर की श्याम बाबा संकीर्तन समिति पाई बाग भरतपुर द्वारा 4 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। दो नवंबर को श्याम बाबा का विशाल संकीर्तन संध्या का आयोजन एक मैरिज गार्डन में किया जा रहा है।

IPL 2023 Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स में खुशी की लहर, अगले खिताब की बढ़ीं उम्मीदें
जिसमें कलकत्ता, हिमाचल, दिल्ली, नागालैंड से फूल मंगाए गए हैं जिनसे श्याम बाबा का दरबार सजाया जायेगा। संकीर्तन में बाबा श्याम भक्ति रस धारा प्रवाहित करने के लिए बरेली से अंजलि द्विवेदी, दिल्ली से मीनू शर्मा, अलवर कमल कान्हा सहित स्थानीय कलाकार भी बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति देंगे। (Local artists including Anjali Dwivedi from Bareilly, Meenu Sharma from Delhi, Alwar Kamal Kanha will also perform Bhajans of Baba Shyam to make Baba Shyam Bhakti Rasa stream flow in Sankirtana।)

हेरिटेज लुक में सजेगा बाबा श्याम का दरबार(Baba Shyam's court will be decorated in heritage look)

श्याम बाबा के जन्मदिन पर आयोजित हो रही संकीर्तन संध्या में उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से श्याम बाबा का हेरिटेज लुक में विशाल दरबार बनाने के लिए कारीगर बुलाए गए हैं।
संकीर्तन संध्या में बाबा के छप्पन भोग की झांकी, पावन अखण्ड ज्योति के साथ ही पुष्प और इत्र वर्षा का आयोजन भी किया जायेगा। 3 नवंबर को नहर के किनारे गांधी पार्क के पास प्राचीन हनुमान मंदिर स्थित बाबा श्याम के परिसर में संकीर्तन संध्या का आयोजन किया जायेगा।

जिसमे ग्वालियर की रशिम ओझा, आगरा की दीक्षा शर्मा और स्थानीय कलाकार प्रस्तुति(Rashim Ojha, Deeksha Sharma from Agra and local artist performing) देकर भक्तों को निहाल करेंगे। चार नवंबर को बाबा श्याम का जन्मदिन होने पर महाआरती का आयोजन किया जाएगा।
जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेकर बाबा की आरती करेंगे और पांच नवंबर को श्याम बाबा के दरबार में अर्जी लगाई जाएगी। जिससे बाबा सभी की मनोकामना पूर्ण करेंगे।

क्या कहा श्याम बाबा मंदिर के महंत ने?(What did the Mahant of Shyam Baba Mandir say?)

श्याम बाबा मंदिर के महंत रोहित महाराज ने बताया है कि जिस तरह से कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है, उसी तरह देवउठनी ग्यारस को श्याम बाबा का अवतार हुआ था। पहले तो सिर्फ हिंदुस्तान में ही श्याम बाबा का जन्मदिन मनाया जाता था, अब पूरी दुनिया में श्याम बाबा का जन्मदिन मनाया जा रहा है।(Devuthani Gyaras was the incarnation of Shyam Baba। Earlier Shyam Baba's birthday was celebrated only in India, now Shyam Baba's birthday is being celebrated all over the world।)
श्याम बाबा के विशाल दरबार को सजाने के लिए उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से कारीगरों को बुलाया गया है और देश कई राज्यों से अलग-अलग तरह के फूल मंगाए गए है। जिनसे बाबा का दरबार सजाया जायेगा। सभी श्रद्धालुओं से अपील भी की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर श्याम बाबा के दर्शन कर पुण्य प्राप्त करें।


click here to join our whatsapp group