logo

Kapil Sharma Show से बाहर क्यों हुए कृष्णा, दोनों के बीच छिडी है जंग?

Kapil Sharma and Krushna Abhishek: मशहूर कॉमेडी शो "The Kapil Sharma Show" जल्द शुरू होने वाला है. इस बार शो मे कृष्णा नहीं होंगे. जानिए क्या दी है कृष्णा अभिषेक ने इसपर सफाई.
 
krushna and kapil controversy

देश का सबसे ज्यादा पसंदीदा कॉमेडी शो "The Kapil Sharma Show" जल्द ही आने वाला है. लेकिन इस बार इस शो मे कई नए सितारे दस्तक देने वाले हैं. वहीं अब तक इस शो के किरदार कृष्णा ने इस शो से फिलहाल दूरी बना ली है. कई लोग इसके पीछे Krushna और Kapil की लड़ाई को मान रहे हैं. इस बारे मे खुद अब कृष्णा सामने आए है और अपना ब्यान दिया है.

कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने हाल ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलासा किया है. कृष्णा को भगवान गणेश को घर ले जा रहे थे तो उन्होंने पैपराजी के साथ बातचीत करते हुए कहा, 'कपिल और मैं आज रात एक साथ ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं. पता नहीं क्या अफवाह फैलाई जा रही हैं. हमारे बीच कोई समस्या नहीं है. मैं उनसे प्यार करता हूं और वह मुझसे प्यार करते हैं. मेरा भी शो है वो... मैं फिर वापस आऊंगा.

कृष्णा ने मांगी ज्यादा फीस?

आपको बता दें 10 तारीख को ये शो टेलिकास्ट हो रहा है. इस बार इस शो मे भारती (Bharti) और कृष्णा (Krushna Abhishek) नहीं होंगे. इसके पीछे कृष्ण और प्रॉडक्शन हाउस की अनबन को बताया जा रहा है. लोगों के मुताबिक कृष्णा अपनी फीस बढ़ाने को कह रहे थे. जिस पर शो मेकर्स राजी नहीं हुए.'

ये भी पढ़िये- Kapil Sharma: कॉमेडी नाइट के लिए कॉमेडियन्स चार्ज करते हैं इतनी रकम

इस बार शो मे दिखेंगे नए चेहरे

इस बार कपिल शर्मा शो मे नए चेहरे दिखने वाले है. - सिद्धार्थ सागर, गौरव दुबे, इश्तियाक खान, श्रीकांत मस्की और सृष्टि रोड़े. इसके अलावा कुछ पुराने किरदार भी शो में अपने ठहाकों से लोगों का मनोरंजन करेंगे और वो हैं- कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती और चंदन प्रभाकर. कुल मिलाकर दस कॉमेडियन जनता की सेवा में फिर से अगले महीने से हाजिर होंगे.

"Keyword"
"krishna kapil sharma show"
"krushna abhishek net worth"
"krushna abhishek wife"
"krishna"
"tirthanand rao"
"krushna abhishek height"

haryana update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now