Anjali Arora: ‘कच्चा बादाम गर्ल’ अंजलि अरोड़ा के घर आया नन्हा मेहमान, पहली तस्वीर आई सामने
इस शो से अंजलि रातों रात स्टार बन गईं. सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन फोलोइंग में खूब इजाफा हुआ था. अब अंजलि ने जानकारी दी है कि उनके घर किलकारी गूंजी है. एक बेहद प्यारे नन्हें मेहमान उनके घर आया है. उन्होंने एक प्यारी तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वो घर के सबसे छोटे सदस्य के साथ दिखाई दे रही हैं.
अंजलि अरोड़ी की इस तस्वीर को देख हालांकि कई फैंस कंफ्यूज़ भी हैं. पर कंफ्यूज़ होने की ज़रूरत नहीं है. अंजलि अरोड़ा की गोद में दिख रहा छोटा सा मेहमान उनका बच्चा नहीं है.
दरअसल कई लोग कमेंट में अंजलि अरोड़ा को मां बनने तक की बधाई दे रहे हैं. ऐसे में ये साफ करना ज़रूरी है कि अंजलि अरोड़ा मां नहीं बनी हैं, बल्कि वो बुआ बनी हैं. उन्होंने बुआ बनने पर खुशी का इज़हार करते हुए सोशल मीडिया पर फैंस के साथ ये खास तस्वीर शेयर की है.
बच्चे को प्यार से निहारती दिखीं अंजलि अरोड़ा
अंजलि अरोड़ा ने अपने पोस्ट में भी इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बुआ बनने पर अपनी खुशी ज़ाहिर की है. हालांकि वो लड़की की बुआ बनी हैं या लड़के की ये जानकारी उन्होंने नहीं दी है.
अंजलि सोफे पर बैठी बच्चे को मुस्कुराकर निहारते हुए दिखाई दे रही हैं. पास में एक गुलाब का फूल भी रखा हुआ दिखाई दे रहा है. इस तस्वीर को अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं.
तस्वीर देख क्या कह रहे हैं लोग?
अंजलि अरोड़ा को कुछ लोग बुआ बनने पर बधाई दे रहे हैं, लेकिन कई लोग कंफ्यूज़न में अंजलि को ही मां बनने की बधाई दे दे रहे हैं. एक ने लिखा, “आपका बेटा भी आपकी तरह क्यूट है.” एक ने लिखा, “आपका बेटा कैसे हो गया, जबकि आपकी तो शादी भी नहीं हुई.” एक यूज़र ने लिखा, “पहले मुझे लगा कि इनका ही बच्चा है.”