logo

Meta Layoffs: 10000 लोगों की नौकरी छीनेगा फेसबुक! Instagram से लेकर WhatsApp में छंटनी

 मेटा की कई डिवीजन पर छंटनी का असर होगा. फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप के अलावा रियलिटी लैब जैसी डिवीजन में काम कर रहे कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा.

 
meta

Facebook की पैरेंट कंपनी मेटा एक बार फिर से छंटनी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ताजा राउंड में लगभग 10,000 लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.

मार्च 2023 में मेटा के सीईओ मार्क जुकबर्ग ने 10,000 लोगों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया था. अब कंपनी उसी नक्शेकदम पर आगे बढ़ रही है.

फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और रियलिटी लैब में काम करने वाले कर्मचारियों पर छंटनी की गाज गिरेगी. मेटा पहले भी 11,000 लोगों की नौकरी खत्म कर चुकी है.

TVS Ronin New Variant के धांसू लुक ने Bullet तक को चटाई धूल, बेहद तूफानी फीचर्स और दमदार इंजन

जुकरबर्ग चाहते हैं कि कंपनी की परफॉर्मेंस बेहतर करने के रिए टीम के साइज में फेरबदल करना जरूरी है. इसे मद्देनजर करते हुए मेटा कई हजार लोगों का रोजगार खत्म करने पर आगे बढ़ रही है. दरअसल, मार्च में जुकरबर्ग ने लागत कम करने के लिए करीब 10,000 कर्मचारियों की छुट्टी करने के लिए कहा था. ऐसे में अनुमान है कि ताजा छंटनी में इन्हीं 10,000 लोगों की नौकरी जाएगी.

TVS Raider ने मार्केट में मारी ग्रैंड एंट्री, एडवांस फीचर्स और धांसू लुक में मचाया तहलका, खरीदे बस इतनी कम कीमत में

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप का मालिकाना हक मेटा के पास है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को कंपनी ने मैनेजर्स से जॉब कट का मेमो तैयार करने के लिए कहा है. इनमें तीनों सोशल मीडिया कंपनियों के अलावा रियलिटी लैब भी शामिल हो सकती है जो वर्चुअल रियलिटी पर बेस्ड डिवीजन है.

click here to join our whatsapp group