logo

Mrunal Thakur Photos: डीपनेक ब्लाउज और साड़ी मे मृणाल ठाकुर लग रही बेहद खूबसूरत, देखिये तस्वीरें

Mrunal Thakur Deepneck Blouse and Saree Photos:  एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने काफी कम वक्त में इंडस्ट्री में ही नहीं, दर्शकों के दिलों में भी अपने लिए एक खास जगह बना ली है। आज फैंस मृणाल को पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं। वहीं, एक्ट्रेस की खूबसूरती और स्टाइलिश अदाओं से नजरें हटाना फैंस के लिए मुश्किल हो जाता है। अब एक बार फिर उन्होंने अपने नए लुक्स से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
 
Mrunal Thakur

Mrunal Thakur Instagram Latest Photos

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं Mrunal Thakur

Mrunal Thakur Latest photos

मृणाल ने अपनी फिल्मों से सभी का दिल चुराया है। वह जिस भी रोल में पर्दे पर आती हैं, पूरी तरह से खुद को अपने किरदार में ढाल लेती हैं। फिल्मों के अलावा अपने लुक्स के कारण भी वह काफी चर्चा में रहती हैं। इसी कारण वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने लगी हैं।

Mrunal Thakur Instagram

अब एक बार फिर से एक्ट्रेस ने फैंस को अपने लेटेस्ट लुक की झलक दिखाई है। इस बार वह काफी सोबर लुक में दिखी हैं।

मृणाल ठाकुर की सादगी पर मर मिटे फैंस

Mrunal Thakur

लेटेस्ट फोटोज में मृणाल को व्हाइट कलर के डीपनेक ब्लाउज के साथ साड़ी में देखा जा रहा है। एक्ट्रेस ने इसे बहुत रॉयल अंदाज में कैरी किया है। उन्होंने अपने इस लुक को न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया है।

mrunal thakur pics

इस दौरान मृणाल ने अपने बालों को बांध रखा है। इस लुक में एक्ट्रेस ने अपनी सादगी से सभी को दीवाना बना लिया है। कुछ घंटों में उनकी फोटोज पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं।

इन फिल्मों में दिखेंगी मृणाल ठाकुर

Mrunal Thakur Latest photos instagram

मृणाल के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्हें लगातार कई फिल्मों के ऑफर्स मिल रहे हैं। फिलहाल वह 'पिप्पा' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।

इसके बाद मृणाल को 'आंख मिचोली', 'गुमराह' और 'पूजा मेरी जान' टाइटल से बन रही फिल्मों में भी देखा जाने वाला है।


"mrunal thakur husband"
"mrunal thakur movies"
"mrunal thakur age"
"mrunal thakur movies and tv shows"
"mrunal thakur instagram"
"mrunal thakur net worth"

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now