logo

सिर्फ 699 रुपये में Jio दे रही 100GB डेटा, Netflix-Amazon Prime सबकुछ फ्री

Reliance Jio Postpaid Plans: आप भी अगर एक ऐसा प्लान चाहते हैं जिसके साथ आपको डेटा और कॉलिंग के अलावा Netflix और Amazon Prime Video समेत अन्य OTT Apps का फायदा मिले तो आइए आपको जियो के 699 रुपये वाले प्लान के बारे में जानकारी देते हैं.

 
jio

Reliance Jio Postpaid Plans: मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के पास ना केवल अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए बल्कि पोस्टपेड यूजर्स के लिए भी कई शानदार प्लान्स मौजूद हैं. हम आज आप लोगों को एक ऐसे प्लान के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं

जिसके साथ आप लोगों को ना केवल डेटा, कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा मिलेगी बल्कि आपको OTT का भी भरपूर फायदा मिलेगा.

 जियो के इस प्लान की कीमत केवल 699 रुपये है, आइए आपको इस प्लान के साथ मिलने वाले सभी बेनिफिट्स की डीटेल जानकारी देते हैं.

699 रुपये वाले रिलायंस जियो के इस पोस्टपेड प्लान के साथ यूजर्स को कंपनी की तरफ से 100 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जाता है. डेटा के अलावा आपको 699 रुपये खर्च करने पर किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस का फायदा दिया जाएगा.

एक बात जो यहां आपको गौर करनी चाहिए वह यह है कि 100 जीबी डेटा लिमिट को इस्तेमाल करने के बाद प्रति जीबी 10 रुपये का खर्च आएगा. यही नहीं, 699 रुपये वाले इस प्लान के साथ आप 3 एड ऑन फैमिली सिम का फायदा भी उठा सकते हैं और हर सिम के लिए एक महीने में अतिरिक्त 5 जीबी डेटा भी दिया जाएगा.

Also read this news Maruti Suzuki ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, अपनी इस शानदार कार की कीमतों इजाफा, जाने डिटेल्स

अगर आप एड ऑन फैमिली सिम खरीदते हैं तो आपको हर महीने 99 रुपये का चार्ज आएगा. इसके अलावा एक्टिवेशन के दौरान 99 रुपये प्रति सिम के हिसाब से प्रोसेसिंग फीस चार्ज की जाएगी.

डेटा, एसएमएस और कॉलिंग के अलावा Reliance Jio के इस प्लान के साथ आप लोगों को Netflix का बेसिक सब्सक्रिप्शन और Amazon Prime का एक्सेस दिया जाता है. अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन आप लोगों को 1 साल के लिए दिया जाएगा. बता दें कि अगर आपके एरिया में जियो की 5जी सर्विस उपलब्ध है तो आप इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा का फायदा भी उठा पाएंगे.

Also read this news कम कीमत में मिल रही ये 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली SUV, क्यों खरीदनी Maruti Brezza?

Airtel 599 Plan Details

एयरटेल के पास जियो की तरह 699 रुपये वाला प्लान नहीं है, एयरटेल अपने 599 रुपये वाले प्लान के साथ 75 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस का फायदा भी दे रहा है.


click here to join our whatsapp group