logo

New Vande Matram train: इस दिन से पटना व हवड़ा के बीच दौड़ेगी नई वंदे मातरम ट्रेन, जानें क्या होंगे रुट

New Vande Matram train: वंदे भारत एक्सप्रेस का इंतजार पश्चिम बंगाल में हावड़ा और पटना के बीच खत्म होने वाला है। रेलवे बोर्ड ने इस रूट पर देश की सबसे तेज ट्रेन चलाने की अनुमति दी है। सितंबर में पटना और हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा शुरू होगी। मंगलवार को रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे को एक नोटिस भेजा।

 
New Vande Matram train

New Vande Matram train: वंदे भारत एक्सप्रेस का इंतजार पश्चिम बंगाल में हावड़ा और पटना के बीच खत्म होने वाला है। रेलवे बोर्ड ने इस रूट पर देश की सबसे तेज ट्रेन चलाने की अनुमति दी है। सितंबर में पटना और हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा शुरू होगी। मंगलवार को रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे को एक नोटिस भेजा।

Latest News: Dearness Allowance: सरकारी कर्मचारियों को मिली बडी सौगात, डीए में हो सकती है तीन प्रतिशत तक की बढोतरी

24 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे पटना जंक्शन से वंदे भारत को हावड़ा भेजा जाएगा। रेल प्रशासन ने उद्घाटन की तिथि घोषित होते ही तैयारी शुरू कर दी है।

यह बिहार से शुरू होने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी। वंदे भारत एक्सप्रेस पहले पटना-रांची चलती थी। पटना से हावड़ा के बीच वंदे भारत का समय सारिणी और किराया अभी तक रेलवे बोर्ड ने नहीं बताया है।

click here to join our whatsapp group