logo

Relationship: आप में कुछ लोग ही जानते होंगे Husband का मतलब, जानकर खौल उठेगा खून

Relationship: अक्सर हसबैंड शब्द को लेकर कई बार मजाक भी मनाया जाता है. कई हंसता हुआ बैंड कहता है तो कोई कहता है कि पत्नी हंस-हंस कर पति का बैंड बजाती है. लेकिन ये बात तो सिर्फ मजाक की है, लेकिन हसबैंड शब्द का मतलब कुछ अलग होता है.
 
Relationship: आप में कुछ लोग ही जानते होंगे Husband का मतलब, जानकर खौल उठेगा खून 

Relationship:  जिसको जानकार पत्नी तो काफी नाराज हो जाएगी. लेकिन पूरी दुनिया में ही लाइफ पार्टनर के लिए हसबैंड शब्द का ही यूज किया जाता है. वैसे भारत में पति और शौहर या फिर दूल्हा शब्द भी काफी इस्तेमाल किया जाता है.

लेकिन हसबैंड शब्द जो पत्नी अपने जीवन साथी के लिए इस्तेमाल करती है वो काफी आपत्तिजनक है. जी हां.. जो शब्द का यूज सालों से होता आ रहा है, उसको लेकर काफी विवाद हुआ है.


Relationship: फेम्निस्ट महिला ने हसबैंड शब्द को बताया पितृसत्तामक


एक अमेरिकी सोशल मीडिया यूज़रऑड्रा फिट्जगेराल्ड ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी करने के बाद शॉर्ट वीडियो ऐप पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उसने बताया कि वो अपने पति को हसबैंड नहीं कहेगी. फेम्निस्ट महिला ऑड्रा ने इस बारें मे कहा कि वो अपने पति को हसबैंड करने की जगह 'वर' कहकर बताएगी.

 

 

वैसे आपको बता दें कि भारत में भी पति को वर कहा जाता है. ये आपने शब्द अक्सर शादी के वक्त पंडित जी के मुंह से सुना होगा.. वर को फेरे के लिए बुलाएं..ये फिल्मों में भी देखा ही होगा. खैर आगे बढ़ते हुए आपको बताते हैं कि ऑड्रा के अपलोड किये वीडियो को लाखों महिलाओं ने देखा. इसके बाद से ही हसबैंड शब्द को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया.


Relationship: Husband शब्द क्या महिलाओं को नीचा दिखाने वाला है ?
 

वैसे आपको पता दें कि हसबैंड शब्द का लिटरल मीनिंग पुरूषवादी है. इस शब्द से पितृसत्तामकता दिखती है जो आज के वक्त के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है, जब दुनियाभर में महिलाएं अपने अधिकारों के लिए लड़ाई कर रही है.

अपना हक मांग रही हैं. ऐसे में जो महिलाओं का हमसफऱ है, उनके सुखदुख का साथी है. उनका हमसफर है उनके लिए हसबैंड शब्द का इस्तेमाल सही नहीं है. एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक लैटिन भाषा में HUS का मतलब हाउस होता है वहीं बैंड शब्द बॉन्डी से निकला है, जो ज़मीन या प्रॉपर्टी पर अधिकार से संबंधित है. दोनों शब्द को मिलाकर घर का मालिक बनता है. ये शब्द महिलाओं को कमतर दिखाने वाला साथ ही ये बताने वाला है कि महिलाएं घर की मालिक नहीं होती हैं.

Relationship: क्या अब आप अपने पति को Husband बुलाएंगी ?
 

अगर आप महिला हैं और शादीशुदा हैं तो अपने पति को हसबैंड बोलने से पहले इस स्टोरी को जरूर याद रख लीजिएगा. शायद इसके बाद आ
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now